पटना: चीन के बाद कोरोना वायरस ने अब भारत में दस्तक दे दी है. दिल्ली, राजस्थान और तेलंगाना में कोरोना ग्रसित मरीज मिले हैं. जिसके बाद बिहार सरकार ने अलर्ट जारी किया है. बुधवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने नेपाल से सटे जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसपी और सिविल सर्जन भी मौजूद रहे. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि नेपाल से सटे जिलों को विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसमें अररिया, किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी मुख्य रूप से शामिल हैं. इन इलाकों में आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.