पटना:अयोध्या मामले पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मुख्यसचिव दीपक कुमार आपात बैठक कर रहे हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद यह बैठक की जा रही है.
राज्य के विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसपी के साथ मीटिंग की जा रही है. विडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग चल रही है. बैठक में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे,गृह सचिव समेत पुलिस के आला आलाधिकारी मौजूद हैं.
राम मंदिर के निर्णय के पहले लॉ एंड आर्डर पर बैठक
अयोध्या राम मंदिर के निर्णय के पहले लॉ एंड आर्डर पर बैठक की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी के साथ समाज के महत्वपूर्ण लोगों से संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर भी होगी प्रशासन की नजर
जानकारी के अनुसार, प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर भी होगी. यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट या वीडियो डालता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. सभी जिलाधिकारियों और एसपी को कई निर्देश दिया गया है.