बिहार

bihar

ETV Bharat / state

16 नवंबर को पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अपर प्रधान सचिव - गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र देंगे नीतीश

पटना में नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को 16 नवंबर के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिसे लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारीयां जोरो सोरो से चल रही है. गांधी मैदान में चल रही इस तैयारी का जायजा लेने बिहार पुलिस मुख्यालय के सभी बड़े अधिकारी पहुचें. पढ़ें पूरी खबर...

16 नवंबर को पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश
16 नवंबर को पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश

By

Published : Nov 14, 2022, 7:18 PM IST

पटना: बिहार पुलिस में बहाल हुए 10459 नए पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र (Appointment letter to police personnel) 16 नवंबर को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी सफल पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस मामले को लेकर पटना पुलिस मुख्यालय के सभी पुलिस अधिकारी गांधी मैदान का जायजा लेने पहुंचे इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के कई बड़े अधिकारियों ने पूरे मैदान का जायजा लिया और पटना के एसएसपी डीएम और कमिश्नर को कई आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें -छपरा में 58 नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर का मिला नियुक्ति पत्र, खिल उठे सभी के चेहरे



15000 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था:वही इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम के आने वाले 15000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में 10459 दरोगा और पुलिस के जवान को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों वितरित किया जाएगा. इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 35% से अधिक महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है और इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है.


गौरतलब हो की 16 नवम्बर को गांधी मैदान में हजारों पुलिसकर्मियों को मिलने वाले नियुक्ति पत्र मामले में इन पुलिसकर्मियों की बहाली पहले ही कर ली गई है और उसके बाद 16 नवम्बर को इन पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इस कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदान पहुचें पुलिस महानिदेशक संजीव सिंघल ने बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई है और सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं बस अब नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार है.

बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन: बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सिपाही के पद पर हाल में ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. दारोगा और सार्जेंट के 2213 और सिपाही के पद पर 8246 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. नियुक्ति से पूर्व अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के साथ उनका मेडिकल जांच किया जाना था, जो रेंज और जिलावार यह काम पूरा हो चुका है. दअरसल बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य के बेरोजारों के लिए 20 लाख नौकरी और रोजगार की घोषणा की थी. इसी के तहत सरकार द्वारा कई बार नियुक्ति पत्र देकर नौकरी दी जा चुकी है.


"इस कार्यक्रम के आने वाले 15000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में 10459 दरोगा और पुलिस के जवान को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों वितरित किया जाएगा. इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 35% से अधिक महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है और इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है". :- चैतन्य प्रसाद अपरमुख्य सचिव , गृह

ये भी पढ़ें- पढ़ें-रोहतास में एकता दिवस पर यूनिटी मार्चः SP ने पुलिसकर्मियों को दिलायी शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details