मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान पटना: बिहार की राजनीति में सरगर्मी और बढ़ गई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar ) ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लीड करने की बात कही. बिहार ही नहीं देशभर में इस मुद्दे को लेकर चर्चा छिड़ गई है. अभी तक ये बयान किसी न किसी के हवाले से ही आ रहा था. लेकिन, अब खुद नीतीश ने इस सस्पेंस को क्लियर कर दिया है. नीतीश ने मीडिया कर्मियों के सामने तेजस्वी का हाथ पकड़कर पीछे से आगे लाए फिर बोले यही 2025 में महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे. इस बीच वो बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूके.
ये भी पढ़ें- हो गया क्लीयर..! CM नीतीश बोले- 'मेरे बाद तेजस्वी संभालेंगे बिहार की कमान'
तेजस्वी करेंगे 2025 का नेतृत्व: बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन महागठबंधन के दलों की बैठक में नीतीश ने जब से ये बयान दिया तब से लगातार बिहार की राजनीति में चर्चा चल रही थी. अभी तक जितने भी बयान आए वो किसी न किसी नेता के हवाले से आए. जेडीयू के किसी भी नेता ने इसपर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा. लेकिन सीएम नीतीश ने खुद ही सभी सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए तेजस्वी यादव के लिए रास्ता साफ करते हुए बयान जारी किया.
सुशील मोदी पर नीतीश का तंज: इसी दौरान सीएम नीतीश ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि वो मेरे खिलाफ ज्यादा से ज्यादा बोलें बीजेपी उन्हें अच्छी जगह दे सके. उन्हें तरजीह मिल सके. बता दें कि मीडिया कर्मियों ने सुशील मोदी के 2000 के नोट बंद करने वाले बयान पर नीतीश से प्रतिक्रिया जाननी चाही थी. लेकिन सीएम नीतीश ने कहा कि वो उन्हें न तो पढ़ते हैं और ना ही सुनते हैं.
''हम ना तो सुशील कुमार मोदी को सुनते हैं और न ही उन्हें पढ़ते हैं. वो जितना मेरे ऊपर बोलेंगे बीजेपी उनको उतनी अच्छी जगह देगी. इसलिए हम शुरू से कहते आए हैं कि वो जितना बढ़िया बोलेंगे उतना ही बीजेपी उनको तरजीह देगी''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार