पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की अपडेट स्थिति, कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति और टीकाकरण अभियान को लेकर प्रेजेंटेशन दिया.
यह भी पढ़ें-Court On Corona: नीतीश सरकार की बढ़ी मुसीबत, कोरोना से मौत के हलफनामे से पटना हाईकोर्ट असंतुष्ट
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आई है, लेकिन कोरोना संक्रमण की जांच में और तेजी लाएं. लोग अब घरों से बाहर निकलने लगे हैं. इसलिए सभी की कोरोना जांच जरूरी है. कोरोना संक्रमण के प्रति सभी को सचेत रहना है. सभी को मास्क का उपयोग करना है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमलोग हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण कार्य को बेहतर ढ़ंग से करते रहना है."
जीवन की रक्षा के लिए जरूरी है टीका
नीतीश कुमार ने कहा, "सभी लोगों के टीकाकरण के लिए हमलोग सतत प्रयत्नशील हैं. अब तक एक करोड़ 30 लाख लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है. अगले छह महीने में 6 करोड़ लोगों का टीकाकरण कराना है. कोरोना का टीका लगाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करना है. उन्हें जानकारी दें कि टीका जीवन की रक्षा के लिए जरूरी है."
सभी सरकारी कर्मचारी होंगे टीकाकरण अभियान में शामिल
नीतीश कुमार ने कहा, "लोग खुद टीका लगवाएं. अपने परिवार के लोगों को टीका लगवाएं और पड़ोसी को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. सभी सरकारी कर्मचारियों को अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण कराने के अभियान में शामिल करें. लोगों को टीका लगाने के लिए लगातार अभियान चलाते रहें. उन्हें विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक करें. पंचायत स्तर और वार्ड स्तर पर माइक्रो लेवल प्लानिंग करें ताकि कोई भी टीका लगवाने से नहीं छूटे."
शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा है जोर
मुख्यमंत्री ने कहा, "जब से बिहार की जनता ने काम करने का मौका दिया है राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य किए गए हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है. शिक्षा में बेहतर कार्य का ही परिणाम है कि पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में संरचनात्मक ढ़ांचे के निर्माण के साथ-साथ कई बेहतर कार्य किए गए हैं. इसका परिणाम है कि हेल्थ सेंटर पर इलाज कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. हमलोगों का उद्देश्य है कि किसी को मजबूरी में इलाज के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में मोक्ष के इंतजार में कलश में कैद हैं अस्थियां, लॉकर में जगह की कमी