पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम संदेश जारी किया है. इसमें मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी मानव जाति संकट के दौर से गुजर रही है. देश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहने की जरूरत है और सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है.
मुख्यमंत्री विशेष सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी बिहारवासियों की पूरी मदद कर रही है. बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए हम लोग दूसरे राज्यों से समन्वय कर आवश्यक मदद उपलब्ध करा रहे हैं. राज्य के बाहर फंसे बिहार के मजदूरों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से सहायता राशि के रूप में मुख्यमंत्री विशेष सहायता अंतर्गत 1000 रूपये प्रति व्यक्ति लोगों के खाते में अंतरित की जा रही है.