बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने जनता के नाम जारी किया संदेश, कहा- घबराएं नहीं, सरकार करेगी हरसंभव मदद - पटना न्यूज

मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो जहां हैं, वहीं रहें और कोई समस्या होने पर आपदा प्रबंधन के नियंत्रण कक्ष या स्थानिक आयुक्त के कार्यालय बिहार भवन नई दिल्ली के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष के माध्यम से सूचना दें.

Patna
Patna

By

Published : Apr 17, 2020, 9:17 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम संदेश जारी किया है. इसमें मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी मानव जाति संकट के दौर से गुजर रही है. देश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहने की जरूरत है और सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है.

मुख्यमंत्री विशेष सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी बिहारवासियों की पूरी मदद कर रही है. बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए हम लोग दूसरे राज्यों से समन्वय कर आवश्यक मदद उपलब्ध करा रहे हैं. राज्य के बाहर फंसे बिहार के मजदूरों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से सहायता राशि के रूप में मुख्यमंत्री विशेष सहायता अंतर्गत 1000 रूपये प्रति व्यक्ति लोगों के खाते में अंतरित की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने जारी किया जनता के नाम संदेश

चलाए जा रहे 50 से अधिक केंद्र
नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक 10 लाख 11 हजार लोगों के खाते में राशि अंतरित की जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार फाउंडेशन के माध्यम से भी देश के 9 राज्यों के 12 शहरों में 50 से अधिक केंद्र चलाए जा रहे हैं. अब तक 7,66,920 लोगों को इसका लाभ मिल चुका है. साथ ही लोगों के भोजन और राशन सामग्री दी जा रही है.

'ट्रैवल हिस्ट्री नहीं छुपाएं लोग'
मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो जहां हैं वहीं रहें और कोई समस्या होने पर आपदा प्रबंधन के नियंत्रण कक्ष या स्थानिक आयुक्त के कार्यालय बिहार भवन नई दिल्ली के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष के माध्यम से सूचना दें. आपकी हर संभव मदद की जाएगी. इसके साथ हीं उन्होंने लोगों से डोर टू डोर स्क्रीनिंग कराने और अपनी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं छुपाने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details