बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपेन्द्र कुशवाहा ने कुढ़नी की हार से सीख लेने की दी सलाह, सीएम नीतीश साध गए चुप्पी - Himanchal Assembly Election 2022

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुढ़नी में हार पर चुप्पी साध ली, लेकिन हिमाचल और यूपी उपचुनाव के विजेता उम्मीदवारों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीं जेडीयू के उपेन्द्र कुशवाहा ने अटल बिहारी की कविता पोस्ट करके एक तरह से जेडीयू को हार से सीख लेने की नसीहत दी है. पढे़ं Bihar Politics

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 10:07 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar ) ने हिमाचल विधानसभा चुनावऔर यूपी उपचुनाव (UP By Election 2022) को लेकर कांग्रेस और सपा को बधाई दी लेकिन उन्होंने कुढ़नी की हार पर चुप्पी साथ ली. यही नहीं औपचारिकता निभाने के लिए भी बीजेपी उम्मीदवार को बधाई नहीं दी. और तो और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कुढ़नी में महागठबंधन की हार पर कुछ नहीं बोला.

ये भी पढ़ें- 'दंगाई और उन्मादी बिहार की एकता नहीं तोड़ सकते, इसे हार-जीत के रूप में नहीं देखें'

उपेन्द्र कुशवाहा ने दी हार से सीख लेने की सलाह: वहीं जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने अटल बिहारी वाजपेई की कविता को ट्वीट करके हार से पार्टी को सीख लेने की सलाह दी है.लेकिन नीतीश और ललन सिंह अभी तक अपनी पराजय पर कुछ भी नहीं बोला है. तेजस्वी यादव की ओर से भी कोई ट्वीट नहीं आया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर सिंगापुर गए हुए हैं. लेकिन उनकी नजर निश्चित रूप से कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट पर होगी.

नीतीश ने दी थी कांग्रेस और सपा को जीत की बधाई : हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himanchal Assembly Election 2022) में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की जीत पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई (CM Nitish Congrats to winning Candidate) दी है. उन्होंने प्रदेश विधानसभा आम चुनाव में बहुमत का भी आंकड़ा पार करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को हार्दिक बधाई दी है. गौरतलब है कि हिमांचल में कांग्रेस ने 68 में से 40 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. वहीं बीजेपी महज 25 सीट ही जीत सकी. हिमाचल में आप का खाता भी नहीं खुला.

डिंपल यादव को दी नीतीश ने जीत की बधाई: वहीं उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने भारी जीत दर्ज की. ये सीट मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई थी. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को सिंपैथी वोट भी मिले. सीएम नीतीश ने डिंपल यादव को बंपर जीत की बधाई दी है.

बीजेपी बनाम सात पार्टी: बता दें कि भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे. इनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 वोट मिले. वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3026 वोट मिले. जबकि 4448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.

नीतीश की प्रतिष्ठा दांव परः इस चुनाव पर राजनीतिक पंडितों की नजर बनी थी. गठबंधन के बदले परिवेश में पहली बार भाजपा और जदयू के प्रत्याशी आमने-सामने थे. इसलिए नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. महागठबंधन समर्थित जदयू के प्रत्याशी को भाजपा ने अकेले चित कर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू खेमे में खामोशी छाई हुई है. इस बार के चुनाव में जदयू का साथ राजद और कांग्रेस ने भी दिया था. इसके बाद भी जदयू प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details