बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Rally: 7 दलों के महागठबंधन में झोल, सीएम नीतीश किसको साथ न छोड़ने की दे रहे नसीहत? - महागठबंधन में टूट

7 दलों के महागठबंधन में झोल नजर आ रहा है. ये हमे नहीं खुद सीएम नीतीश कुमार को नजर आ रहा है. इसीलिए मंच से जाते-जाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को अनोखी सलाह दे दी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 5:14 PM IST

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पूर्णिया: जो अभी तक सियासी पर्दे के पीछे था वो सामने आ गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली में भाषण देते-देते ये अंदेशा जता ही दिया कि बीजेपी जीतन राम मांझी पर डोरे डाल रही है. सीएम नीतीश ने अपने भाषण के अंत में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी को सलाह भी दे दी. उन्होंने मंच से ही कह दिया कि बीजेपी 2024 में अपना कुनबा बढ़ाने के लिए मांझी से संपर्क करने की कोशिश में है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मांझी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. उन्हे वो हर चीज़ मिलेगी जिसकी उन्हें चाह है.

ये भी पढ़ें- Amit Shah in Bihar : 'तेजस्वी यादव को CM बनाने की डेट तो बताइए', लौरिया में नीतीश पर जमकर बरसे अमित शाह

नीतीश को मांझी का साथ छूटने का डर?: बता दें कि जीतन राम मांझी भले ही नीतीश के साथ तालमेल बैठाते नजर आ रहे हों लेकिन वो कभी भी नीतीश का साथ छोड़ सकते हैं. अभी तक ये खबर मीडिया के माध्यम से चल रहीं थीं. लेकिन अब सीएम नीतीश को कोई इनपुट मिला होगा जिसके आधार पर वो कहते सुने जा सकते हैं कि बीजेपी महागठबंधन में टूट कराने में लगी हुई है. उनको सात दलों के गठजोड़ में मांझी ही सबसे कमजोर कड़ी दिख रहे हैं.

''सब मांझी जी पर लगा हुआ है. अब कुछ इधर-उधर नहीं करना है. हम ही लोग उनको आगे बढ़वा देंगे. सब करेंगे कोई इधर-उधर नहीं करेगा. निश्चिंत रहिएगा इसीलिए सब लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

नीतीश के खिलाफ मांझी दिखाते रहे हैं तेवर: आपको बता दें कि जीतन राम मांझी अक्सर नीतीश कुमार को किसी न किसी मुद्दे पर मुसीबत बढ़ाते रहे हैं. कभी शराबबंदी को लेकर तो कभी क्राइम को लेकर सरकार में रहकर नीतीश सरकार के खिलाफ त्योरी चढ़ाते रहे हैं. वहीं मांझी अपने बेटे सुमन मांझी को सीएम भी बनाने की घोषणा कर रखी है. वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश ने अपने बाद तेजस्वी को कमान सौंपने की घोषणा की है. ऐसे में विरोध दोनों दलों के बीच बढ़ता जा रहा है. HAM के प्रवक्ता भी पाला बदलने को लेकर साफ-साफ नहीं बोल रहे हैं. उनका कहना है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है.

पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली: गौरतलब है कि बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की बड़ी रैली है. इस रैली से महागठबंधन अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहा है. इस रैली में जहां नीतीश ने अंत में मांझी का प्रकरण उठाकर अपनी आशंका आकार न ले इसको लेकर उन्हें चेताया भी और दूसरी तरफ महागठबंधन की रैली से एक भी राष्ट्रीय चेहरा नहीं दिखा. कांग्रेस के सलमान खुर्शीद I LOVE YOU बोलकर दूरी बनाए रहे. कांग्रेस का नेशनल लीडर इस रैली से दूर ही रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details