पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. ये बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. इस मीटिंग में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी, क्योंकि मुख्यमंत्री इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. अंतिम 13 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी. लेकिन, उसके बाद मुख्यमंत्री लगातार समाधान यात्रा पर हैं. कैबिनेट की मीटिंग के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के 81 डॉक्टर बर्खास्त: नीतीश कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला, लंबे समय से ड्यूटी से थे गायब
समाधान यात्रा शुरू करने से पहले कैबिनेट बैठक: फिर 28 जनवरी से यात्रा की शुरुआत होगी और 15 जनवरी तक सीएम लगातार यात्रा में रहेंगे. 13 जनवरी को जो कैबिनेट की बैठक हुई थी उसमें 41 एजेंडे पर मुहर लगाई थी. 81 डॉक्टरों पर सरकार ने निलंबन की कार्रवाई की थी. जिसकी खूब चर्चा होती रही.
कैबिनेट मीटिंग का समय बदला: अब एक बार फिर से समाधान यात्रा शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस बैठक में भी कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लग सकती है .कैबिनेट की बैठक के समय में भी बदलाव किया गया है. अब 11:30 बजे से ही कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित विभाग को तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया है.
बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर लग सकती है मुहर: अगले महीने बिहार विधानमंडल का सत्र भी शुरू होना है. उस पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा भी कई एजेंडे पर कैबिनेट की स्वीकृति होगी. सरकार नौकरी और रोजगार पर भी जोर दे रही है, उस पर भी कुछ फैसला हो सकता है. हालांकि, क्या कुछ डिसीजन होता है यह कैबिनेट की बैठक के बाद ही पता चलेगा.