पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ ग्रस्त दरभंगा का हवाई सर्वेक्षण करने निकल चुके हैं. बता दें कि उत्तर बिहार के 14 जिलों में बाढ़ आई हुई है और इसके कारण लगभग 60 लाख लोग प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा असर दरभंगा में है. मुख्यमंत्री दरभंगा में हवाई सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने CM नीतीश कुमार रवाना - मुख्यमंत्री दरभंगा का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
सीएम नीतीश कुमार आज दरभंगा सहित बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने निकल चुके हैं. सीएम दरभंगा के बाद गोपालगंज के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं.
दरभंगा का हवाई सर्वेक्षण
वहीं, सीएम दरभंगा के बाद गोपालगंज के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पिछले 2 दिनों से बन रहा है. लेकिन किसी कारण टलता जा रहा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा अधिकारियों के साथ पहले ही हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं.
बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सीएम लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री ने बाढ़ को लेकर पिछले दिनों समीक्षा किया था और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राहत शिविरों का मुआयना भी किया था. अब हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे.