बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय करोल बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ - Chief Justice Sanjay Karol

पटना हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश संजय करोल मूलतः हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म शिमला में 23 अगस्त 1961 को हुआ था.

शपथ लेते मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल

By

Published : Nov 11, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 12:11 PM IST

पटनाः पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे.

संजय करोल बने पटना हाईकोर्ट के 43 वें मुख्य न्यायाधीश
न्यायमूर्ति संजय करोल बीते शुक्रवार को ही त्रिपुरा हाईकोर्ट से पटना पहुंच गए थे. जिसके बाद वो पटना के हनुमान मंदिर, गिरजाघर, श्री हरि मंदिर गुरुद्वारा और मनेर शरीफ भी गए. न्यायमूर्ति संजय करोल ने पटना हाईकोर्ट के 43 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.

ये भी पढ़ेंः विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का आगाज, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने लोगों को झूमने पर किया मजबूर

संजय करोलत्रिपुरा हाइकोर्ट के थे मुख्य न्यायाधीश
बता दें कि पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजय करोल इससे पहले त्रिपुरा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की अनुशंसा पर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही का स्थानांतरण मद्रास हाइकोर्ट कर दिया गया है.

शपथ लेते मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल

हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं न्यायमूर्ति संजय करोल
पटना हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश संजय करोल मूलतः हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म शिमला में 23 अगस्त 1961 को हुआ था. उन्होंने 1986 में वकालत शुरू की और 1998 से 2003 तक वे हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता रहे. 8 मार्च 2007 को उन्होंने जज के पद की शपथ ली. 25 अप्रैल 2017 से 5 अक्टूबर 2018 तक हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया और 14 नवम्बर 2018 को त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने.

Last Updated : Nov 11, 2019, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details