बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दूसरे चरण के 94 विधानसभा सीटों के लिए अब तक 340 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

बिहार में तीसरे चरण के लिए अभी तक 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब तक कुल 153 मामले दर्ज हो चुके हैं.

patna
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार

By

Published : Oct 14, 2020, 10:12 PM IST

पटना:विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण में कुल 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. पहले चरण के उम्मीदवारों में कुल 319 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है. यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी.

दस अभ्यर्थियों पर आपराधिक मुकदमा
संजय कुमार सिंह ने बताया कि सबसे अधिक गया के गरुआ में 10 अभ्यर्थियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इसके बाद रोहतास के दिनारा में 9 और भोजपुर के शाहपुर में 8 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

इसके अलावा बांका में 8, मुंगेर में 6, जमालपुर में 6, सूर्यगढ़ा में 5, शेखपुरा में 8, आरा में 7, बक्सर के बरहमपुर में 7, डुमराव में 7, चैनपुर में 7, गया के टिकारी में 7, नवादा के रजौली में 7, नवादा में 7 और जमुई के सिकंदरा में 5 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं.

तीसरे चरण का नामांकन शुरू
दूसरे चरण के कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 340 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. दूसरे चरण के नामांकन की तारीख 16 अक्टूबर तक है. इसके अलावा तीसरे चरण की भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 78 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अभी तक 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

अवैध हथियारों की जब्ती
तीसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक होगी. वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अब तक कुल 153 मामले दर्ज हो चुके हैं. साथ ही 1098 अवैध हथियारों की जब्ती की गई है. शरारती और दबंग तत्वों के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.

सख्त कार्रवाई करने का निर्देश
सभी जिलों में धारा 107 के तहत बांड भरवाया जा रहा है. अब तक कुल 227791 दबंग या शरारती तत्वों से बांड भरवाया जा चुका है. निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए आयोग जरूरत पड़ने पर इन पर सख्त कार्रवाई भी करने का निर्देश दे सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details