पटनाःबिहार में 2 सीटों के लिए उपचुनाव ( Bihar By-Election ) के बाद मतगणना का दौर जारी है. कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) और तारापुर (Tarapur) में उपचुनाव हुए हैं और दोनों सीटों पर जदयू और राजद के बीच कांटे का मुकाबला है. इस बीच मुख्य चुनाव आधिकारी (chief election officer) एच आर श्रीनिवासन ने कहा कि हम चाहते हैं कि मतगणना निष्पक्ष तरीके से हो और किसी भी दल को कोई शिकायत का मौका ना मिले.
ये भी पढ़ें:नीतीश का RJD को जवाब: चुनाव कराना EC का काम, किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं
पटना में राज्य निर्वाचन आयोग की ऑफिस से दोनों सीटों पर हो रही मतगणना पर पैनी नजर रखी जा रही है. मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने कहा है कि हम निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें मतगणना को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है. हम चाहते हैं कि मतगणना निष्पक्ष तरीके से हो और किसी भी दल को कोई शिकायत का मौका ना मिले.