पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव की जबरदस्त मिमिक्री करने वाले 'छोटे लालू' ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू के तेवर में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. जिस तरह लालू बोलते हैं, उसी तरह उसने सरकार को आड़े हाथों लिया.
लालू यादव की मिमिक्री सुनते समय उनके साथ तेजस्वी यादव मौजूद रहे. आरजेडी ने छोटे लालू की और तेजस्वी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.
मिमिक्री में छोटे लालू ने कहा, 'नीतीश कुमार बताओ, बोले कि विकास बाबू, वाह रे वाह... का नीतीश कुमार.... विकास बोला नीतीश कुमार, भ्रष्टाचार को हटाता नहीं, बढ़ाता है नीतीश कुमार. अरे भूख के नाम पर दूधमुंहे बच्चे भी आ जाते हैं और पढ़ाई के नाम पर चूहे तक भाग जाते हैं. हमने पाठशाला बनवाई थी. (खाने का इशारा करते हुए) इन्होंने पाकशाला बनवा दी.'