बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'छोटे लालू ने तेजस्वी के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धो डाला'

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की स्टाइल में 'छोटे लालू' ने तेजस्वी यादव के सामने मिमिक्री की. इस दौरान तेजस्वी हंसते हुए दिखाई दिए.

मिमिक्री करते छोटे लालू

By

Published : Oct 8, 2019, 10:02 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 10:48 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव की जबरदस्त मिमिक्री करने वाले 'छोटे लालू' ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू के तेवर में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. जिस तरह लालू बोलते हैं, उसी तरह उसने सरकार को आड़े हाथों लिया.

लालू यादव की मिमिक्री सुनते समय उनके साथ तेजस्वी यादव मौजूद रहे. आरजेडी ने छोटे लालू की और तेजस्वी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.

मिमिक्री में छोटे लालू ने कहा, 'नीतीश कुमार बताओ, बोले कि विकास बाबू, वाह रे वाह... का नीतीश कुमार.... विकास बोला नीतीश कुमार, भ्रष्टाचार को हटाता नहीं, बढ़ाता है नीतीश कुमार. अरे भूख के नाम पर दूधमुंहे बच्चे भी आ जाते हैं और पढ़ाई के नाम पर चूहे तक भाग जाते हैं. हमने पाठशाला बनवाई थी. (खाने का इशारा करते हुए) इन्होंने पाकशाला बनवा दी.'

मिमिक्री करते 'छोटे लालू'

कहां है विकास...
तेजस्वी के सामने बैठे छोटे लालू ने कहा, 'बताओ.. कहां है विकास, हौप्प...स्मार्ट सिटी बोला, स्मार्ट सिटी. मुंह मिचका कर बोला इन्होंने. कहां हैं स्मार्ट सिटी है और कहां है नमामि गंगे. बताओ नरेंदर मोदी और नीतीश कुमार, कहां है नमामि गंगे औ हर-हर गंगे औ कौन गंगे.

जमीन पर कब उतरोगे नीतीश जी
आगे छोटे लालू ने कहा कि पटना की जनता, हौप्प...पूरे बिहार की जनता पूछना चाहती है. ये हेलीकॉप्टर से जो करते हैं नीतीश कुमार, जमीन पर कब उतरोगे नीतीश कुमार. बताओ पूछ रही है स्मार्ट सिटी.

इस दौरान तेजस्वी यादव हंसते दिखाई दिए. बता दें कि ये वही शख्स है जो पटना में जलजमाव के बीच लालू की मिमिक्री कर फेमस हुआ है. ये रहा उस समय का वीडियो...

वायरल हुआ था ये वीडियो
Last Updated : Oct 8, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details