नई दिल्ली/पटना: कश्मीर के श्रीनगर स्थित डल झील में छठ पूजा मनाने की तैयारी की जा रही है. ये पहल हमने नहीं, आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने की है. उन्होंने इसके लिए बकायदा कैंपन चलाया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए कश्मीर की डल झील में छठ पूजा मनाने की मुहीम छेड़ रखी है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. वहीं, अपनी इस मुहीम के बारे में कपिल ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, जिस दिन श्रीनगर की डल झील पर छठ पूजा शुरू हो गई, उस दिन कश्मीर में कोई समस्या नहीं बचेगी.