पटना:चार दिवसीय छठ पर्व की आज से शुरुआत हो गई है. नई सरकार बनने के बाद एनडीए खेमे में उत्साह है, मुख्यमंत्री आवास से लेकर कई मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों के यहां भी छठ मनाई जा रही है. वहीं, लालू परिवार इस बार भी छठ नहीं मना रहा है.
मुख्यमंत्री आवास पर महापर्व छठ
मुख्यमंत्री आवास पर हर साल सादगी से ही छठ पर्व का आयोजन होता है. मुख्यमंत्री की भाभी और भतीजी के साथ परिवार की कुछ महिलाएं छठ करती रही हैं. इस साल भी मुख्यमंत्री की भाभी छठ करेंगी, लेकिन कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है. खरना का प्रसाद खाने के लिए इस बार परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी के चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा.
सीएम आवास पर बरत रहे सावधानी सादगी से मनाया जाएगा महापर्व
हर साल मुख्यमंत्री आवास में सभी विधायक, सांसद और मंत्रियों के साथ बड़ी संख्या में सभी दलों के लोगों को आमंत्रित किया जाता रहा है. साथ ही राज्यपाल और अन्य महत्वपूर्ण लोगों को भी आमंत्रित किया जाता रहा है. लेकिन इस बार कोरोना के कारण काफी कम संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पर्व की तैयारी के साथ-साथ सुबह और शाम के अर्घ में भी खुद शामिल होते हैं.
छठ पर्व की तैयारी पूरी
इस बार फिर से प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है. नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं लेकिन कोरोना के कारण पूरे आयोजन पर असर पड़ रहा है. मुख्यमंत्री आवास से मिल रही जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं और छठ पर्व की तैयारी में लग गए हैं.