बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहरीली शराब से अगस्त में 23 व दिसंबर में 76 मौत, फिर भी एसपी को मद्य निषेध पुरस्कार: BJP - Bihar News

Chhapra News बिहार के छपरा में शराब (Chhapra Hooch Tragedy) से मौत मामले में सियासी बयानबाजी नहीं थम रहा है. हाल में BJP प्रवक्ता ने नीतीश कुमार पर निशानी साधा. कहा कि इससे पहले भी छपरा में 23 लोगों की मौत हुई इसके बाद भी वहां के एसपी को सीएम ने सम्मानित किया. इसके बाद फिर 76 लोगों की मौत हुई. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह

By

Published : Dec 18, 2022, 8:15 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह

पटनाःबिहार के छपरा शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. कहा कि इस कांड में किसी भी बड़े अधिकारी पर अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है. उन्होनें कहा कि छपरा में बहुत दिनों से एसपी जमे हैं. पिछले माह अगस्त में शराब से 23 लोगों की मौत हुई थी. इसके बा भी पटना में सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) को मद्य निषेध पुरस्कार दिया गया.

यह भी पढ़ेंःजहरीली शराब से मौत पर घिरी नीतीश सरकार, फायदे बताने के लिए सीएम करेंगे 'बिहार यात्रा'

बड़े अधिकारी पर कार्रवाई से डरते हैं सीएमः रामसागर सिंह ने कहा कि एसपी को पुरस्कर मिलने के बाद फिर जहरीली शराब से 76 लोगों की मौत हुई. आप खुद देखिए कि मुख्यमंत्री क्या करना चाह रहे हैं? जानबूझकर मुख्यमंत्री सब लोगों को जहरीली शराब पिला रहे हैं. जब लोग मर जाते हैं तो साफ-साफ बयानबाजी करते हैं कि पियोगे तो मरोगे ही. आखिर बड़े अधिकारी पर कारवाई करने से मुख्यमंत्री डरते क्यों है?

जनता के सामने सीएम बेनकावःबीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर सरकार पूरे राज्य में शराब के तस्करों को छूट दे रखी है. प्रशासन के लोग मोटी कमाई कर रहे हैं. सत्ता के संरक्षण में ये धंधा पूरे बिहार में फलफूल रहा है. जिसको अंकुश लगाने के लिए सरकार कुछ नहीं करती है. बिहार में जो हालात है उससे सब कुछ स्पष्ट है कि आखिर सरकार कर क्या रही है? सरकार कुछ भी कर ले शराबबंदी के नाम पर जो ढोंग चल रहा है जनता के सामने सब कुछ बेनकाव हो गया है.

"पिछले माह अगस्त में 23 लोगों की शराब पीने से मौत हुई थी. इसके बाद भी पटना में मद्य निषेध कार्यक्रम पर सारण के एसपी को सम्मानित किया गया. उसके बाद फिर शराब पीने से 76 लोगों की मौत हो गई. फिर भी बड़े अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है."- रामसागर सिंह, प्रवक्ता, BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details