बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा: SBI खाताधारकों के खाते से अवैध निकासी, मदद के लिए लगा रहे अधिकारियों के चक्कर - ग्राहकों से धोखा का मामला

मोकामा में SBI के खाताधारकों के खाते से अचानक हजारों रुपये गायब हो गए. ग्राहकों की शिकायत के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बैंक खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी

By

Published : May 9, 2019, 2:10 PM IST

मोकामा: जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां कुछ खाताधारकों के खाते से रुपये गायब होने की खबर आ रही है. इस बाबत ग्राहकों ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन को की.
दरअसल, मोकामा के घोसवरी इलाका स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कई खाताधारकों के खाते से बिना रुपया निकाले, उनके खाते से रुपए निकल गए. जिसकी वजह से कई ग्राहक परेशान हैं. ग्राहकों ने जब इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से की तो उन्हें स्थानीय थाना में शिकायत करने को कहा.

खाताधारक का आरोप
खाताधारक रविंद्र यादव ने बताया कि उनके खाते से अचानक 40 हजार निकलने का मैसेज आया. जिसके बाद इसकी शिकायत उन्होंने घोसवारी थाना में की. ग्राहक के मुताबिक घोसवारी थाना में शिकायत करने पर उन्हें लखीसराय थाना में संपर्क करने को कहा गया. पीड़ित का कहना है कि उनके पास कोई साधन नहीं होने की वजह से कहीं शिकायत नहीं कर पा रहे हैं.

ATM भी हुआ ब्लॉक
एक खाताधारक ने कहा कि उनके खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. उन्होंने फोन के मैसेज का हवाला देते हुए कहा कि महाराष्ट्र से रुपये निकलने की खबर है. हालांकि बाद में एटीएम चेक करने पर मालूम पता चला कि उनका एटीएम ब्लॉक कर दिया गया है.

बैंक खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी

अधिकारियों का रवैया उदासीन
पीड़ितों के मुताबिक ग्रामीण इलाका होने के कारण वे कहीं शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेहनत-मजदूरी के पैसे ठगों के हाथ लग गए हैं. लेकिन इसके बावजूद न तो बैंक प्रबंधन की ओर से कोई मदद मिली रही है और न ही प्रशासन कोई मदद कर रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details