पटना: बिहार केपटना में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये ठगी किया गया है. जिले के दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station) में इस ठगी को अंजाम दिया गया है. दानापुर के बालाजी नगर निवासी सूरज प्रकाश से ठग गिरोह के लोगों ने एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये खाते से उड़ा लिया. पीड़ित सूरज ने पुलिस को मामले की सारी जानकारी दी है. पुलिस इस गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस मामले में छानबीन शुरु करेगी.
यह भी पढ़ें:रोहतास: ATM काटकर रुपये चोरी मामले में SP ने SI को किया निलंबित, अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं अपराधी
एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले: दानापुर थाना क्षेत्र के निवासी सूरज प्रकाश एटीएम से पैसे निकालने गये थे. एटीएम मशीन से रूपए नहीं निकला और कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया. कार्ड निकालने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और बोला कि मैं एटीएम बूथ का गार्ड हूं, बताइए क्या हुआ. फिर मैनें उससे सारी बाते बताई, सारी बातों को सुनने के बाद उसने कार्ड निकाल कर दे दिया, कार्ड लेकर एटीएम से बाहर निकलकर जा रहे थे. तभी उसके खाते से 40 हजार रुपए निकासी करने का मोबाइल पर मैसेज आया. इस मैसेज को देखकर होश उड़ गए. उसके बाद जब कार्ड को ठीक से देखा तो कार्ड बदला हुआ था. इस संबंध मे सूरज प्रकाश ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. मामले में सूरज ने पुलिस को भी सारी जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.