पटना: पालीगंज अनुमंडल अस्पताल परिसर में अचानक बिजली शॉट-सर्किट होने के कारण अस्पताल परिसर में धुंआ भर जाने से स्वास्थ्यकर्मी, मरीज के परिजन इधर-उधर भागने लगे. अचानक हुए शॉट-सर्किट से वहां अफरा-तफरी मच गई.
शॉट-सर्किट से अस्पताल परिसर में बिजली बाधित
बिजली शॉट-सर्किट होने के कारण अस्पताल परिसर में बिजली बाधित हो गई. इसके बाद जैसे ही शॉट-सर्किट कि जानकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक को मिली इसकी सुचना तत्काल बिजली विभाग के JE को दी गई. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने तत्काल बिजली पॉवर हाउस से बिजली प्रवाह को बंद करा कर टेक्नीशियन को अस्पताल भेजा. समय रहते ही बिजली टेक्नीशियन के अस्पताल में पहुंचने के कारण भारी नुकसान होने से बचाया जा सका.
अस्पताल को भारी नुकसान होने से बचाया गया
बिजली टेक्नीशियन पिंटू कुमार ने बताया कि अस्पताल के मेन लाइन मीटर में अचानक शॉट-सर्किट होने के कारण चिंगारी व काफी धुंआ होने लगा था. जिसके कारण बिजली वायर जल रहा था, जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंच कर शॉट-सर्किट पर काबू कर अस्पताल को भारी नुकसान होने से बचाया गया.
शॉट-सर्किट से अफरा-तफरी का माहौल
अस्पताल स्वास्थ्य प्रबन्धक परजीत कुमार तिवारी ने ईटीवी भारत रिपोर्टर को बताया कि बिजली के मेन मीटर में अचानक शॉट-सर्किट होने के कारण परिसर में काफी धुंआ भर गया था जिसके कारण कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था. समय रहते ही बिजली विभाग के कनीय अभियंता को घटना की जानकारी दी गई जिसके कारण समय पर टेक्नीशियन अस्पताल पहुंच कर नुकसान होने से बचा लिया.