बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Heat Wave: चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए स्कूलों का टाइम फिर बदला, अब 10:45 बचे तक होगी पढ़ाई - पटना में भीषण गर्मी

बिहार में गर्मी से लोग बेहाल हैं. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने जिले के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. 19 अप्रैल से स्कूलों में पढ़ाई का समय बदल जाएगा. अब मॉर्निंग शिफ्ट में पढ़ाई होगी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में स्कूलों का टाइम फिर बदला
पटना में स्कूलों का टाइम फिर बदला

By

Published : Apr 18, 2023, 10:32 PM IST

पटना:बिहार में गर्मीका प्रकोप बढ़ गया है. हीटवेव के कारण लोगों को लू लगने की शिकायत भी बढ़ने लगी है. राजधानी पटना के स्कूलों की टाइमिंग एक बार फिर बदल दी गई (school time change due to heat in patna) है. पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश जारी किया है. 19 अप्रैल यानि (बुधवार) से स्कूलों में पढ़ाई का समय बदल जाएगा. सभी विद्यालय में मॉर्निंग शिफ्ट में पढ़ाई होगी. इसके तहत सुबह 6:30 से 10:45 बजे के बीच ही विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन होगा. यह आदेश जिले के प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Heat Wave: प्रदेश के 14 जिलों में हीटवेव का असर, डॉक्टर से जानें इस मौसम में क्या करें क्या नहीं

मंगलवार को 43 डिग्री रहा तापमान:राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. वर्तमान में प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने जिले के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है.इससे पहले गर्मी को देखते डीएम ने स्कूलों की टाइमिंग को घटाकर के 11:45 बजे किया गया था लेकिन पटना में 11:00 बजे के बाद से ही हीट वेव का असर तेज हो जा रहा है इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के टाइमिंग को और कम किया है.

आदेश की प्रति.
आदेश 19 अप्रैल से ही लागू होगा:पटना डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में रह रहकर अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिले के सभी विद्यालयों में 11:45 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाते हैं. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि इस निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रबंधन आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को फिर से निर्धारित करें. यह आदेश 19 अप्रैल से ही लागू होगा.मॉर्निंग शिफ्ट में चलेंगे स्कूल: बताते चलें कि सभी विद्यालय अब मॉर्निंग शिफ्ट में चलेंगे और इसके तहत सुबह 6:30 बजे से 10:45 बजे के बीच ही विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन होगा. बताते चलें कि मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक पूरे प्रदेश में अधिकांश जगहों पर हीटवेव चलने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा यह भी पूर्वानुमान दिया है कि इस बार अप्रैल के महीने में हीट वेव के दिन अधिक रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details