पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारइन दिनों बिहार में समाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) निकाल रहे हैं. समाधान यात्रा में पहले भी संशोधन किए गए हैं. अब एक बार फिर से संशोधन किया गया है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी धार ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव के साथ सभी जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक उपमहानिरीक्षक और सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जारी पत्र में समाधान यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-Nitish Kumar Samadhan Yatra: 'समाधान यात्रा के बहाने जनता के पैसों पर पिकनिक मना रहे हैं CM'- विजय सिन्हा
बिहार में समाधान यात्रा :पहले 10 फरवरी से 15 फरवरी तक मुख्यमंत्री लगातार समाधान यात्रा करने वाले थे. लेकिन अब 12 फरवरी को मुख्यमंत्री ब्रेक ले रहे हैं. इसलिए 1 दिन यात्रा बढ़ाया गया है. यानी 16 फरवरी तक अब यात्रा होगी. अंतिम दिन मुख्यमंत्री बेगूसराय के साथ पटना में समाधान यात्रा करेंगे. 10 फरवरी मुख्यमंत्री पूर्णिया और मधेपुरा में समाधान यात्रा करेंगे. वहीं 11 फरवरी को भागलपुर और जमुई में यात्रा करेंगे.
13 फरवरी को रोहतास में समाधान यात्रा :मिली जानकारी के अनुसार13 फरवरी को रोहतास और औरंगाबाद में सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा करेंगे. 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में यात्रा करेंगे. 15 फरवरी को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में यात्रा करेंगे और 16 फरवरी को बेगूसराय और पटना में समाधान यात्रा करेंगे. पहले 15 फरवरी को बेगूसराय और पटना में समाधान यात्रा करने वाले थे. 11 फरवरी को रोहतास औरंगाबाद में यात्रा करने वाले थे, 12 फरवरी को पहले गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में समाधान यात्रा करने वाले थे लेकिन 12 फरवरी को अब ब्रेक लेंगे.
13 फरवरी को ही जमुई में समाधान यात्रा :सीएम नीतीश कुमार 13 फरवरी को भागलपुर और जमुई में यात्रा करने वाले थे. और 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में यात्रा करने वाले थे. लेकिन उनके इस यात्रा में संशोधन किया गया है. साथ हीं मुख्यमंत्री की यात्रा का जो शेड्यूल है, उसे भी जारी किया गया है. 10:15 बजे से लेकर 4:00 बजे तक जो कार्यक्रम मुख्यमंत्री का होगा. उसके बारे में शेड्यूल जारी किया गया है.