पटना: नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू के कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई है. चार-चार के दो ग्रुपों में ये शपथ दिलाई गई है. संजय झा, नीरज कुमार, अशोक चौधरी, रामसेवक सिंह, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, नरेंद्र यादव, श्याम रजक ने मंत्री पद की शपथ ली है.
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के बदलाव में कोई भी बीजेपी का विधायक मंत्री नहीं चुना गया है. चलिए नजर डालते हैं, 8 मंत्रियों के राजनीतिक सफर पर...
संजय झा-
- सीएम नीतीश के बेहद करीबी माने जाते हैं.
- जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव हैं.
- हाल ही में एमएलसी बनाए गए हैं.
- बीजेपी से की थी राजनीति की शुरूआत,
- 2005 बने थे एमएलएसी
नीरज कुमार-
- 2010 से 2014 तक बिहार विधान परिषद् में जेडीयू के सचेतक रहे.
- 2014 से अब तक बिहार विधान परिषद् में उपमुख्य सचेतक के पद पर रहे हैं.
- बिहार विधान सभा के लोक लेखा समिति के सदस्य रह चुके हैं
- 2009 से जेडीयू के राज्य स्तरीय प्रवक्ता हैं.
बीमा भारती-
- 1997 से सक्रिय राजनीति में किया था प्रवेश.
- 2000 से 2005 फिर 2010 से अब तक विधायक हैं.
- बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी है बीमा.
- पूर्णिया के रूपौली से विधायक हैं.