बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए, नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हुए 8 नए चेहरों का सियासी सफर

नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 8 नए मंत्रियों को चुना है. आज राज्यपाल लालजी टंडन ने इन्हें शपथ दिलाई है.

change in government Of Nitish Kumar in bihar

By

Published : Jun 2, 2019, 1:41 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 2:06 PM IST

पटना: नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू के कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई है. चार-चार के दो ग्रुपों में ये शपथ दिलाई गई है. संजय झा, नीरज कुमार, अशोक चौधरी, रामसेवक सिंह, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, नरेंद्र यादव, श्याम रजक ने मंत्री पद की शपथ ली है.

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के बदलाव में कोई भी बीजेपी का विधायक मंत्री नहीं चुना गया है. चलिए नजर डालते हैं, 8 मंत्रियों के राजनीतिक सफर पर...

संजय झा-

संजय झा
  • सीएम नीतीश के बेहद करीबी माने जाते हैं.
  • जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव हैं.
  • हाल ही में एमएलसी बनाए गए हैं.
  • बीजेपी से की थी राजनीति की शुरूआत,
  • 2005 बने थे एमएलएसी

नीरज कुमार-

नीरज कुमार
  • 2010 से 2014 तक बिहार विधान परिषद् में जेडीयू के सचेतक रहे.
  • 2014 से अब तक बिहार विधान परिषद् में उपमुख्य सचेतक के पद पर रहे हैं.
  • बिहार विधान सभा के लोक लेखा समिति के सदस्य रह चुके हैं
  • 2009 से जेडीयू के राज्य स्तरीय प्रवक्ता हैं.

बीमा भारती-

बीमा भारती
  • 1997 से सक्रिय राजनीति में किया था प्रवेश.
  • 2000 से 2005 फिर 2010 से अब तक विधायक हैं.
  • बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी है बीमा.
  • पूर्णिया के रूपौली से विधायक हैं.

श्याम रजक-

श्याम रजक
  • 1974 में जेपी आंदोलन में सक्रीय थे.
  • बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
  • फुलवारी शरीफ से जेडीयू के विधायक हैं.
  • 1995 से अब तक लगातार विधायक हैं.
  • राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगार सेना के संयोजक

अशोक चौधरी-

अशोक चौधरी
  • पहले कांग्रेस में थे अशोक चौधरी.
  • पिछले साल 2018 में जेडीयू में शामिल हुए थे.
  • बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे चुके हैं अशोक चौधरी.
  • अशोक चौधरी पूर्व मानव संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं.

लक्ष्मेश्वर राय-

लक्ष्मेश्वर राय
  • मधुबनी के लौकहा से जेडीयू विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने ली शपथ.
  • पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सदस्य है.

राम सेवक सिंह-

राम सेवक सिंह
  • हथुआ से जेडीयू विधायक हैं रामसेवक सिंह
  • अपने समाज में इनका अच्छा वर्चस्व है.

नरेंद्र नारायण यादव-

नरेंद्र नारायण यादव
  • बिहार के मधेपुरा के आलमनगर से विधायक हैं.
  • नीतीश कुमार कैबिनेट में कई बार मंत्री रह चुके हैं.
  • अपने क्षेत्र में नरेंद्र की काफी अच्छी पकड़ हैं.
Last Updated : Jun 2, 2019, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details