बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से होकर जाने वाली तीन ट्रेनों के कोच में बदलाव, 11 अप्रैल 2022 से होगा लागू - धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस

पटना से होकर जाने वाली तीन ट्रेनों के कोच की संख्या में बदलाव किया गया है. हालकि ट्रेन में कुल डिब्बों की संख्या समान रहेगी. उसकी क्षमता में कोई अंतर नहीं किया गया है. ये बदलाव अगले साल अप्रैल से लागू होंगे. पढ़ें रिपोर्ट-

पटना से होकर जाने वाली तीन ट्रेनों के कोच में हेरफेर
पटना से होकर जाने वाली तीन ट्रेनों के कोच में हेरफेर

By

Published : Dec 10, 2021, 9:20 PM IST

पटना: बिहार से होकर जाने वाली तीन ट्रेनों में कोचों की संख्या में बदलाव किया गया है. धनबाद और अल्लेपी (Dhanbad Alleppey Express) के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13351/13352 में कोच की संख्या 23 कर दी गई है. शयनयान श्रेणी के 4 डिब्बों को हटाये जाने का फैसला किया गया है. वहीं धनबाद और पटना के बीच चलने वाली धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13329/13330) और धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (Dhanbad Patna Intercity) (गाड़ी संख्या 13331/13332) में बदलाव किया गया है. ये बदलाव 11 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्री का पैर फिसला, ऐसे बची जान

बता दें कि, धनबाद और अल्लेप्पी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या13351/13352 धनबाद अल्लेप्पी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच एवं प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इस कारण इस गाड़ी में कोच क्षमता को बराबर रखने के लिए शयनयान श्रेणी के 4 कोच को हटाया जायेगा.

इस बदलाव के बाद इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच और साधारण श्रेणी के 04 कोच के साथ पैंट्री कार का 01 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगे. यह परिवर्तन धनबाद से 11.04.2022 से तथा एल्लेपी से 14.04.2022 से प्रभावी होगा.

ये भी पढ़ें-कोहरे के चलते पूर्व मध्य रेलवे की 46 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन

इसी तरह पटना के बीच चलने वाली धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13329/13330) और धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13331/13332) में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इस कारण इन दोनों ट्रेनों में कोच क्षमता को बराबर रखने के लिए द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच को हटाया जायेगा. इस बदलाव के बाद इन दोनों ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी का 09 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.

यह परिवर्तन गंगा दामोदर एक्सप्रेस में धनबाद एवं पटना से 11.04.2022 से, जबकि इंटरसिटी में धनबाद से 11.04.2022 से तथा पटना से 12.04.2022 से प्रभावी होगा. रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के द्वारा ये पहल की गई है जो अगले साल लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री जी एक हजार करोड़ दीजिए... नहीं तो हम महागठबंधन में चले जाएंगे... फिर आप समझ जाइयेगा'

ये भी पढ़ें: निक्की हेंब्रम ने कहा- कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी, नीतीश कुमार हमारे गार्जियन

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details