पटना: बिहार से होकर जाने वाली तीन ट्रेनों में कोचों की संख्या में बदलाव किया गया है. धनबाद और अल्लेपी (Dhanbad Alleppey Express) के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13351/13352 में कोच की संख्या 23 कर दी गई है. शयनयान श्रेणी के 4 डिब्बों को हटाये जाने का फैसला किया गया है. वहीं धनबाद और पटना के बीच चलने वाली धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13329/13330) और धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (Dhanbad Patna Intercity) (गाड़ी संख्या 13331/13332) में बदलाव किया गया है. ये बदलाव 11 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्री का पैर फिसला, ऐसे बची जान
बता दें कि, धनबाद और अल्लेप्पी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या13351/13352 धनबाद अल्लेप्पी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच एवं प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इस कारण इस गाड़ी में कोच क्षमता को बराबर रखने के लिए शयनयान श्रेणी के 4 कोच को हटाया जायेगा.
इस बदलाव के बाद इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच और साधारण श्रेणी के 04 कोच के साथ पैंट्री कार का 01 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगे. यह परिवर्तन धनबाद से 11.04.2022 से तथा एल्लेपी से 14.04.2022 से प्रभावी होगा.