पटना:राजधानी पटना से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर मसौढी अनुमंडल स्थित एक कुशवन गांव है, जहां हर घर में चना चूर गरम बनाया जाता है. इस पूरे गांव की 2 हजार से अधिक की आबादी चना चूर बनाने के कारोबार से जुडे हैं. गांव से बनने वाले चना चूर बिहार के कोने-कोने तक भेजे जाते है. यह कारोबार 40 बर्षों से ऐसे ही चला आ रहा है.
लॉकडाउन के घोषणा के बाद एक लंबे समय तक सभी लोगों का रोजगार छीन सा गया था. सभी मजदूर किसी तरह से दो वक्त की रोजी-रोटी का जुगाड़ कर रहे थे. लेकिन अनलॉक-4 के बाद एक बार फिर से इस कारोबार से जुड कर हर हाथ को काम मिल गया है और सभी ग्रामीण आत्मनिर्भर बन कर खुद का कारोबार कर रहे हैं.