पटना: चिलचिलाती गर्मी लोगों को असहज कर रही है. वहीं एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) भी राज्य में दस्तक दे रहा है और राज्य में पहले ही दो बच्चों की मौत हो चुकी है. बुधवार को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में एईएस से पीड़ित एक और बच्चे की मौत हो गई. स्थानीय रूप से चमकी बुखार के नाम से जानी जाने वाली बीमारी बहुत घातक है. बिहार में चमकी बुखार (Chamki Fever Start Spreading in Bihar) बहुत बुरा अनुभव है. जब 2019 में इस बीमारी के कारण 150 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, लोगों से अपील- बच्चों का रखें विशेष ख्याल
मई जून में बढ़ते हैं मामलेः हर साल राज्य सरकार एईएस रोगियों के इलाज के लिए पिकू (PICU) वार्ड बनाकर मौतों को नियंत्रित करने के लिए सभी व्यवस्था करने का दावा करती है, लेकिन जब यह बीमारी अपने चरम पर पहुंच जाती है तो सभी दावे फेल हो जाते हैं. आमतौर पर मई जून में एईएस के मामले बढ़ते हैं जब पारा 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक को छूता है. लेकिन बिहार में यह अप्रैल में ही 40 डिग्री को पार कर चुका है. पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार में 2018 में सबसे खराब स्थिति देखी गई, जब 200 से अधिक बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. नीतीश ने साफ तौर पर कहा कि लू शुरू हो चुकी है, ऐसे में लोगों को सभी सावधानियां बरतनी चाहिए. राज्य में अब तक 12 AES के मामले सामने आए हैं, जिनमें से अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है.
तेज बुखार के तुरंत बाद आता है अटैकः चूंकि गर्मी का मौसम पिछले वर्ष की तुलना में अधिक गर्म होता है, इसलिए नीतीश ने सभी जिलाधिकारियों को राज्य में प्रचंड गर्मी को लेकर अच्छी व्यवस्था करने को कहा. इतना ही नहीं सीएम के निर्देश के बाद राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने लू की स्थिति से निपटने को लेकर एडवाइजरी जारी की. विशेषज्ञ के अनुसार, AES अटैक तेज बुखार के तुरंत बाद आता है और उन बच्चों को प्रभावित करता है, जिनके ग्लूकोज का स्तर कम होता है. यही कारण है कि जिला प्रशासन ने लोगों से उचित पोषक आहार सुनिश्चित करने को कहा है. दो बच्चों की मौत से काफी पहले, राज्य सरकार को राज्य में प्रकोप का एहसास हो गया था. यही कारण था कि सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर सिंड्रोम को नियंत्रित करने के लिए सतर्क रहने को कहा था.