पटना (बाढ़):चार दिन तक चलने वाले महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाएगा.
चैती छठ: व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, गंगा घाट पर जुटी भीड़ - महापर्व चैती छठ
चार दिन तक चलने वाले महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. पटना जिले के बाढ़ के उमानाथ घाट, पोस्ट ऑफिस घाट और अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचे.
कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा गंगा के घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर रोक लगाई गई थी. इसके बाद भी गंगा के घाटों पर लोगों की भीड़ जुटी. इस दौरान गंगा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती देखी गई. पटना जिले के बाढ़ के उमानाथ घाट, पोस्ट ऑफिस घाट और अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचे.
अधिकतर लोगों ने घर पर की पूजा
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले सालों की तुलना में छठ घाटों पर बहुत कम लोग आए. अधिकतर लोगों ने अपने घरों पर छठ पूजा किया. गंगा घाट पर पूजा करने आए एक श्रद्धालु ने कहा कि कोरोना का डर है, लेकिन छठ पूजा के लिए आना पड़ा है. हमलोग घर पर ही छठ पूजा करना चाहते थे, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हो सकी इसलिए घाट पर आना पड़ा.