पटना:चार दिनों तक चलने वाली लोकआस्था का महापर्व छठ व्रत आज उदयमान सूर्यको अर्ध्य देने के साथ समाप्त हो गया. सभी छठव्रतियों ने पारम्परिक तरीके से भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया.
इसे भी पढ़े: चैती छठ पर्व पर कोरोना का असर, व्रतियों ने घर के आंगन में दिया अर्घ्य
चैती छठपूजा के अंतिम दिन गंगा में घाटों तक तप कर छठव्रतियों ने उदयमान सूर्य को अर्ध्य देकर अपनी पूजा सफल की. देश में पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच छठपूजा की आस्था अपनी छटा बिखेर रही थी. मानो कोरोना की समाप्ति हो गई हो. सभी छठव्रती छठी मैया और भगवान भास्कर से एक ही मंगल कामना कर रहीं थीं कि कोरोना महामारी का खात्मा हो सके.
इसे भी पढ़े: बेतिया: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न
विशेष माना जाता है यह त्योहार
पुजारी मंजीत मिश्र ने कहा कि छठ व्रत सनातनियों के लिए विशेष पर्व माना जाता है. और लोग काफी उत्साह के साथ इसे मनाते हैं.