पटना: भारतीय रेलवे बोर्ड के निर्देश पर यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न (Chairman of Passenger Service Committee Ramesh Chandra Ratna) और अन्य सदस्य बुधवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पटना जंक्शन का औचक निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं (Passenger Amenities at Patna Junction) का सभी प्लेटफॉर्म पर जायजा लिया. यात्री सेवा समिति के चेयरमैन और सदस्यों ने सबसे पहले स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का भ्रमण कर शौचालय, पेयजल और फूड काउंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और उनका फीडबैक लिया.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर विधानसभा में बवाल, विपक्ष ने मांगा सीएम नीतीश का इस्तीफा
जन आहार केंद्र पर जुर्माना:वहीं, यात्री सेवा समिति के चेयरमैन ने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जन आहार केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जन आहार केंद्र पर आरो का पानी और अच्छी क्वालिटी का जार नहीं होने पर 10000 का जुर्माना (Penalty on Jan Aahar Kendra in Patna) लगाया. इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म की टूटी फर्श की तुरंत मरम्मत करने का निर्देश दिया. उन्होंने 48 सीलिंग फैन और 50 टेबल लगाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही स्टेशन पर स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए स्टेशन डायरेक्टर और आरपीएफ टीम को पारितोषिक देने की घोषणा की.