बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Shaadi.com के फाउंडर हुए पटना वाले खान सर के मुरीद: अनुपम मित्तल ने कहा- मास्टर...तुस्सी कमाल हो - CEO Anupam Mittal

Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल 'पटना वाले खान सर' के प्रजेन्टेशन के कायल हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर उनकी खूब सराहना की है. उन्होंने अपने किए ट्वीट में लिखा कि इतने आसान तरीके से भारतीय इतिहास और भूगोल के बारे में सीखने और सिखाने का शानदार फार्मूला नहीं हो सकता. पढ़ें पूरी खबर-

Shaadi.com के फाउंडर हुए पटना वाले खान सर के मुरीद
Shaadi.com के फाउंडर हुए पटना वाले खान सर के मुरीद

By

Published : Feb 25, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 4:34 PM IST

पटना: Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल 'पटना वाले खान सर' (Khan Sir Patna) के मुरीद हो गए. अनुपम मित्तल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पटना वाले खान सर का एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- ''क्या शानदार वीडियो है. यकीन नहीं होता कि #राष्ट्रगान को इस तरह से डिजाइन किया गया था या स्पष्टीकरण को फिर से तैयार किया गया है, लेकिन किसी भी तरह से, #भारत-इतिहास और भूगोल के बारे में सीखने और सिखाने का शानदार तरीका है.''

ये भी पढ़ें- बड़े भाई फौजी.. पिता रहे सेना में अफसर.. बिहार में मचे बवाल के बीच चर्चा में आए 'Khan Sir' कौन हैं?

दरअसल खान सर अपने स्टूडेंट्स को जनरल नॉलेज की क्लास में भारत का नक्शा समझा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने चुटकियों में 'राष्ट्रगान' के जरिए भारत की भौगोलिक विशेषताओं को रेखांकित कर सभी छात्रों को रोमांचित कर दिया. इसी क्लास का वीडियो शेयर कर चर्चित रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जज और Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल ने पटना वाले खान सर की खूब तारीफ की.

अनुपम मित्तल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि- 'खान सर, मैं आपके काम और युवाओं को शिक्षित करने के आपके नेक प्रयास से प्रभावित हूं सर.... तुस्सी कमाल हो..'

कौन हैं पटना वाले खान सर? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. खान सर पटना में जीएस की कोचिंग चलाते हैं. उनके यू-ट्यूब चैनल 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' (Khan GS Research Centre) काफी लोकप्रिय है. इस चैनल के डेढ़ करोड़ फॉलोअर हैं. खान सर की विशेषता ये है कि वो सामान्य अध्ययन व करेंट अफेयर्स को सरल भाषा और ठेठ बिहारी अंदाज में अपने स्टूडेंट्स को ऐसे समझाते हैं कि छात्र उसे जीवनभर नहीं भूलता.

क्या है शार्क टैंक इंडिया? यह एक भारतीय बिजनेस रियलिटी टीवी सीरीज है. यह शो अमेरिकी शो शार्क टैंक (Shark Tank India) की भारतीय फ्रेंचाइजी है. इसमें इच्छुक उद्यमी अपने बिजनेस मॉडल को निवेशकों के एक पैनल के सामने पेश करते हैं. अगर उनको ये आइडिया पसंद आया तो निवेशक उसमें निवेश करने के लिए राजी हो जाते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 25, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details