नई दिल्ली/पटना:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट पेश किया. केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने आम बजट-2022 की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है. सभी वर्ग के लोगों को इससे लाभ होगा. महिलाओं, युवाओं, किसानों, लघु उद्यमियों और व्यापारियों सभी का ख्याल इस बजट में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-बोले सुशील मोदी- बिहार जैसे गरीब राज्य को इस आम बजट का सबसे ज्यादा मिलेगा लाभ
आम बजट पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ''बजट में हमारे मंत्रालय से जुड़ी घोषणाएं हुई है. किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए राज्य सरकारों और एमएसएमई की भागीदारी के लिए व्यापक पैकेज पेश किया जाएगा. किसानों को तिलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. पिछले साल पॉम ऑयल के लिए एक मिशन की शुरुआत हुई. नेचुरल फार्मिंग, जीरो बजट फार्मिंग और जैविक खेती के हिसाब से कृषि विश्वविद्यालय में रिसर्च किए जाएंगे.''