पटनाः बिहार की योजनाओं की सराहना दिल्ली में की गई. वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में योजनाओं की तारीफ हुई. प्रधानमंत्री मोदी भी बिहार में जीविका दीदीओं के काम से प्रभावित (Central Government appreciated Jeevika Didi ) दिखे. दरअसल, 5 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इसमें बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अलावा सभी राज्यों के मुख्य सचिव और संबंधित विभागों के आलाधिकारी भाग लिया था.
ये भी पढ़ेंः फरवरी 2023 तक पूरी होगी जाति आधारित जनगणना, 500 करोड़ खर्च का अनुमान: मुख्य सचिव
दिल्ली में भी जीविका दीदियों की धूमः दिल्ली में हुई बैठक में जीविका दीदियों के कार्यों और स्मार्ट प्री-पेड मीटर योजना को केंद्र सरकार ने काफी सराहा. प्रधानमंत्री की इस बैठक में जीविका दीदियों के कार्यों और स्मार्ट प्री-पेड मीटर योजना की बिहार से प्रस्तुति दी गई. दोनों योजनाओं की प्रस्तुति के दौरान बैठक में शामिल केंद्र सरकार के लोगों व प्रधानमंत्री तक ने काफी तारीफ की. इन योजनाओं के तहत जिस तरह से काम किया गया है, उसे सराहनीय बताया गया.
हर जगह सराहनीय काम कर रही जीविका दीदीः इस बैठक में बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अलावा ग्रामीण विकास और ऊर्जा विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल हुए. वहां जीविका के कार्यों को विस्तार से बताया गया. अस्पतालों और अन्य जगहों पर चल रही जीविका की दीदी की रसोई, कृषि यंत्रों का बैंक, दहेज विरोधी और बाल-विवाक के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, ग्रामीण मार्ट आदि की जानकारी बैठक में दी गई.
प्रीपेड मीटर योजना की भी हुई सराहनाःदिल्ली में बताया गया कि जीविका दीदियों के द्वारा राज्य में 33 कंपनियां चलायी जा रही है. वहीं, बिहार के हर घर में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने पर कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2025 तक सभी बिहार के एक-एक घर में यह स्मार्ट मीटर लगा देना है. 12 लाख से अधिक घरों में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में चल रहा है.