बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS में खुलेगा सेंट्रल ड्रग स्टोर, कम कीमत में मिलेगी दवा - Manish Mandal

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अब मरीजों को बाहर से दवा नहीं खरीदना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मरीजों के लिए सेंट्रल ड्रग स्टोर खोला जाएगा. यहां से मरीज सस्ते दर पर दवा ले सकते हैं.

IGIMS patna
आईजीआईएमएस पटना

By

Published : Apr 3, 2021, 10:42 PM IST

पटना:इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अब मरीजों को बाहर से दवा नहीं खरीदना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मरीजों के लिए सेंट्रल ड्रग स्टोर खोला जाएगा. यहां से मरीज सस्ते दर पर दवा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें-IGIMS में लोगों को किया जा रहा कोरोना को लेकर जागरूक, अधीक्षक ने कहा- 'SMS' से होगा बचाव

पहले जमा कराया जाएगा पैसा
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को हो रही दिक्कत के चलते यह फैसला लिया है. अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों से पहले ही 5000 रुपए दवा के लिए जमा करवा लिए जाएंगे. सर्जरी के लिए भर्ती होने वाले मरीज से 10 हजार रुपए दवा के लिए जमा कराए जाएंगे.

इसी माह से काम करने लगेगा सेंट्रल ड्रग स्टोर
इलाज के दौरान मरीज को दवा उपलब्ध कराई जाएगी. जब मरीज की राशि 10 प्रतिशत शेष रह जाएगी तब फिर से उनके परिजन से पैसे जमा कराए जाएंगे. इसको लेकर संस्थान अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना शुरू करेगी. एक सप्ताह तक चलने वाली ट्रेनिंग सोमवार से शुरू होगी. इसी महीने सेंट्रल ड्रग स्टोर काम करने लगेगा. मनीष मंडल के अनुसार सभी वार्डों में दवा का अलग-अलग स्टोर होगा.

यह भी पढ़ें- पटनाः IGIMS में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर लगातार की जा रही माइकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details