मसौढ़ी:आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav masaudhi) के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने वृक्षारोपण कर सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-Har Ghar Tiranga: 17 सालों से लोगों के बीच तिरंगा बांटते हैं रौशन हिंदुस्तानी, इससे हुए थे प्रभावित
"स्वस्थ रहने के लिए वातावरण को अनुकूल बनाना बेहद जरूरी हैं, ऐसे में हरे भरे पेड़ ही वातावरण को शुद्ध करते हैं और उससे हम लोग शुद्ध हवा मिलती हैं, हर एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए. करोना काल में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था, हर अस्पताल में मरीजों की मौत हो रही थी, उससे सबक लेने की जरूरत है, ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर एक व्यक्ति को जिसे जहां जगह मिले अपने घर में बगीचें में परिसर में कार्यालय में एक पेड़ जरुर लगाएं, यह हमारे लिए प्राणवायु है." -आर एन सिंह, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल
वहीं मौके पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक आरएन सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद, रेड क्रॉस के प्रभारी विश्व रंजन, कोविड इंचार्ज डॉ माधुरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. डॉक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये निरंतर प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव : नेता बांट रहे तिरंगा, बता रहे डिज़ाइन करने वाले पिंगली वेंकय्या की कहानी