पटना: जिले में साईं बाबा का छठा वार्षिक महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने बड़े उमंग और उत्साह के साथ साईं बाबा की पूजा-अर्चना की. भक्तों ने साईं बाबा की मूर्ति के साथ शोभा यात्रा निकाली.
पटना: साईं बाबा का मनाया गया छठा वार्षिक उत्सव, ढोल-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा - patna city
श्रद्धालुओं ने खूब धूमधाम से साईं बाबा की पूजा की. भक्तों ने बाबा की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली. इस मौके पर पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंगा नजर आया.
भक्ति के रंग में रंगा माहौल
पटना के लोदी कटरा स्थित साईं मंदिर में भक्तों ने खूब धूमधाम से साईं बाबा का स्थापना दिवस मनाया. लोग साईं भक्ति में डूबकर बाबा के जयकारे लगाए. इस मौके पर पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंगा नजर आया. श्रद्धालुओं ने साईं बाबा का भजन गाकर धूमधाम से पूजा की.
साईं राम के लगे नारे
श्रद्धालुओं ने बताया कि साईं बाबा के दरबार नें आकर वे सबकुछ भूलकर भक्ति में लग जाते हैं. लोगों ने ऊं साई राम के नारे भी लगाए. भक्तों ने कहा कि बाबा का दरबार सिर्डी निवास की तरह लगता है.