बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सावन महोत्सव का आयोजन, महिलाओं को पौधा देकर किया गया सम्मानित - bihar

इस महोत्सव में 'बिस्कुट खाओ खिलाओ' प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं को पौधा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

सावन महोत्सव

By

Published : Jul 19, 2019, 11:39 PM IST

पटना: राजधानी के छज्जू बाग स्थित दादी जी मंदिर प्रांगण में सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में दो सौ से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू नवगीत भी शामिल हुईं और उन्होंने शिव वंदना और कजरी गीत गाए.

क्या रहा खास
कार्यक्रम में महिलाओं ने साज-सज्जा श्रृंगार के स्टॉल लगाए. इस महोत्सव में 'बिस्कुट खाओ खिलाओ' प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं को पौधा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

सावन महोत्सव

आयोजन का उदेश्य
बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्ष गीता जैन ने बताया कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं की अंर्तमुखी प्रतिभा बाहर निकल कर आती है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए भी आयोजित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details