पटना:राजधानी में सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या को अंजाम दिया है. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा शिवपथ इलाके का है. अपराधी यहां एक टेक्साइल शॉप में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जिसके बाद से इलाके में दहशत है. लोग काफी डरे सहमे हैं. वहीं पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर और वारदात का वीडियो मिल गया है.
हत्याकांड का फुटेज आया सामने
दरअसल, बीते सोमवार को हुए राजेश हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि हरिहर की दुकान में 2 की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वीडियो में देखने से लग रहा है कि पहले तो अपराधी और हरिहर के बीच थोड़ी देर तक नोकझोंक हुई. इसके बाद जब दुकान में घुसे अपराधियों को लूट की घटना को अंजाम देने से हरिहर रोकने लगे, तो दुकान में घुस गए दोनों अपराधियों में से एक अपराधी ने हरिहर के सीने में गोली दाग दी.