बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के बेल के खिलाफ CBI सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगी याचिका

चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में लालू यादव की जमानत पर 6 नवंबर को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि सीबीआई दूसरे मामले में हाई कोर्ट की ओर से दी गई जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी में है.

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

By

Published : Oct 31, 2020, 12:43 AM IST

रांची/पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने लालू के बेल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का मन बना लिया है. इसके लिए सीबीआई ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो अधिवक्ताओं से भी राय मशविरा कर ली गई है, जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है.

चारा घोटाला के 5 मामले में आरोपी है लालू यादव
लालू यादव चारा घोटाले के कुल 5 मामले में आरोपी है. जिसमें से 4 में लालू यादव को सीबीआई की निचली अदालत से सजा मिली है. तीन मामले में राजद सुप्रीमों को बेल मिल चुका है. जबकि, दुमका ट्रेजरी अवैध निकासी मामले में लालू की जमानत याचिका पर 6 नवंबर को सुनवाई होनी है.

जिन मामले में लालू को बेल मिल चुका है. वैसे सभी मामले के खिलाफ ही सीबीआई सुप्रीम कोर्ट का रूख कर सकती है. बता दें कि पिछले महीने उन्हें चाईबासा के दूसरे मामले में जमानत दी गई थी, झारखंड हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सीबीआई लालू प्रसाद की जमानत याचिका को खारिज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी.

2017 से जेल में बंद है लालू यादव
गौरतलब है कि झारखंड हाई कोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार पर जमानत दे दी थी और सजा को निलंबित कर दिया था. लालू प्रसाद को चारा घोटाले के दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआइ कोर्ट ने सजा सुनायी है. इन तीनों मामलों में 23 दिसंबर 2017 से वो जेल में हैं. बता दें कि लालू प्रसाद डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, फैटी लीवर, पेरियेनल इंफेक्शन, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइटिस, प्रोस्टेट जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं. इस वजह से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास में न रख कर रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details