बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवरुणा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए CBI ने आमजनों से मांगी मदद, जारी किए पोस्टर

सीबीआई ने अब नवरुणा मामले में आम जनता से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने केस सुलझाने में मदद करने वाले लोगों के लिए 10 लाख रुपये इनाम का ऐलान किया है.

सीबीआई ने जारी किया पोस्टर

By

Published : Nov 6, 2019, 8:14 PM IST

पटना: मुजफ्फरपुर के चर्चित नवरुणा अपहरण हत्याकांड मामले में सीबीआई ने पोस्टर जारी किया है. सीबीआई ने इस पोस्टर के जरिए आमजनों से मदद मांगी है. सीबीआई की ओर से जारी इस पोस्टर में लिखा है कि इस गुत्थी को सुलझाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

सीबीआई

साल 2012 का है मामला
बता दें कि 18-19 सितंबर 2012 को आधी रात में मुजफ्फरपुर से नवरुणा चक्रवर्ती नामक एक युवती का उसके घर से अपहरण हो गया था. बाद में 26 सितंबर 2012 को नवरुणा की लाश उसके घर के बगल से ही बरामद की गई. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने का हर संभव प्रयास किया. हालांकि, बाद में यह पूरा मामला सीबीआई के हाथों में चला गया.

ईटीवी भारत के लिए संवाददाता की रिपोर्ट

सालों से सीबीआई के पास है मामला
सीबीआई के पास मामला गए कई साल बीत चुके हैं. लेकिन, पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस और सीबीआई ने अब नवरुणा मामले में आम जनता से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने केस सुलझाने में मदद करने वाले लोगों के लिए 10 लाख रुपये ईनाम का ऐलान किया है. इस बाबत सीबीआई ने विशेष पोस्टर जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details