पटनाः सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज पांचवां दिन है. सीबीआई हर एंगल से सुशांत केस की जांच कर रही है. जांच टीम आज किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली को समन भेजकर पूछताछ कर सकती है. बता दें कि रिया और उनकी फैमिली पर सुशांत के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं जल्द सीबीआई सुशांत की साइकोलॉजिकल अटॉप्सी भी कराएगी.
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कर सकती है पूछताछ
रविवार को सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई टीम ने उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और दीपेश से पूछताछ की. इसके बाद सीबीआई की टीम सिद्धार्थ और नीरज को लेकर सुशांत के घर भी गई. हालांकि सीबाईआई टीम नीरज और सिद्धार्थ के साथ सुशांत के घर से रवाना हो गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की दोबारा जांच से सुलझेगा केस
वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में विसरा रिपोर्ट बड़ा राज खोल सकती है. एम्स के डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट की फिर से जांच कर रही है. सुशांत केस को सुलझाने में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का रोल सबसे ज्यादा अहम है. इस केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की पूरी मदद ले रही है.
रविवार को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी शादी के रिसेप्शन का वीडियो शेयर किया था. जिसमें सुशांत भी नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- भाई ने मेरे रिसेप्शन के दिन मुझे गले से लगाया. मुझे याद है रिसेप्शन से एक दिन पहले वो कैसे रोया था. काश मैं उसे वापस ला पाती.