पटना:बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन ही भाकपा माले विधायकों ने जेएनयू के मसले पर जोरदार हंगामा किया. साथ ही सुगौली में हुए सात मजदूरों की मौत के मामले को भी उठाया.
विधानसभा में गूंजा JNU और सुगौली में मजदूरों की मौत का मामला, CPI माले ने किया प्रदर्शन - jnu
भाकपा माले विधायक ने कहा कि हमारी मांग है कि सुगौली की घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. साथ ही जेएनयू में फीस वृद्धि के फैसले को भी वापस लिया जाए.
लगाए सरकार विरोधी नारे
भाकपा माले विधायकों ने जेएनयू में हुई फीस वृद्धि को लेकर सदन परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाए. भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि सुगौली में बॉयलर फटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई थी. सरकार इस पूरे मामले पर लीपापोती करने की कोशिश में जुटी है.
सरकार के सामने रखी कई मांग
भाकपा माले विधायक ने कहा कि हमारी मांग है कि सुगौली की घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. साथ ही जेएनयू में फीस वृद्धि के फैसले को भी वापस लिया जाए.