बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदी टाइटल रखनेवाले सभी लोगों को राहुल गांधी ने किया अपमान' - राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बेंगलुरु में ना सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा बल्कि मोदी टाइटल वाले सभी नेताओं और लोगों को चोर की उपाधि दे दी. भरी सभा में कई बार उन्होंने यह बात कही.

By

Published : Apr 18, 2019, 1:34 PM IST

पटनाः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. पटना के सीजेएम कोर्ट में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने बेंगलुरु में ना सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा बल्कि मोदी टाइटल वाले सभी नेताओं और लोगों को चोर की उपाधि दे दी. भरी सभा में कई बार उन्होंने यह बात कही.

इस बात को गंभीरता से लेते हुए बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना सीजेएम कोर्ट में धारा 500 के तहत मानहानि का मामला दर्ज कराया है. हुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.इस धारा के तहत 2 साल तक की कैद हो सकती है.

राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस अध्यक्ष को सजा मिलनी चाहिए-सुमो
मोदी ने कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में राहुल गांधी पर यह आरोप लगाया है की उनके भाषण में जितने भी मोदी टाइटल वाले लोग हैं उनको चोर बताया गया है. इससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष को न्यायालय से इसकी सजा मिलनी चाहिए.

कई लोग है गवाह
इस मुकदमे में संजीव चैरसिया, नितिन नविन, मनीष कुमार सुमो के गवाह है. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि इस मामले में संज्ञान लेकर राहुल गांधी को न्यायालय द्वारा तलब किया जाए, और उनके खिलाफ मानहानि का अपराधिक मुकदमा चला कर सजा दी जाए.

कोलार में दिया था भाषण
बता दें कि राहुल गांधी ने बीते दिनों बैंगलोर से कुछ दूरी पर स्थित कोलार में अपनी एक चुनावी रैली में अपने भाषण में मोदी टाइटल वाले हर व्यक्ति को चोर बताया था. उन्होंने इस बात को कई बार दोहराया था. उनका यह भाषण कई टीवी चैनेलों पर लाइव दिखाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details