बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर पर विवादित बयान देकर फंसे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज - मंत्री चंद्रशेखर सिंह

राम मंदिर को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह पर केस दर्ज हो गया है. हिन्दू शिव भवानी सेना के अध्यक्ष ने पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत पर आवेदन देकर हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 6:39 PM IST

विवादित बयानबाजी पर शिक्षामंत्री पर केस

पटना: राम मंदिर को लेकर चल रही आरजेडी नेताओं और मंत्रियों के विवादित बयान पर नए साल में पहला केस दर्ज हुआ है. हिंदू शिव भवानी सेना ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने लिखित आवेदन देकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

मुश्किल में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर: हिंदू शिव भवानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह रूद्र ने आरोप लगाया है कि 'मंदिर गुलामी का प्रतीक' वाले बयान से बहुतायत हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है. 8 जनवरी को प्रकाशित एक अखबार की प्रति को भी एफआईआर में पेश किया गया है.

शिक्षा मंत्री के बयान के खिलाफ शिकायत: शिव हिंदू भवानी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ़ रुद्र ने साफ तौर से बताया है कि ''लगातार इनके द्वारा हिंदू धर्म के लोगों को ठेस पहुंचा जा रहा है. उनके द्वारा लगातार अनाप-शनाप बयान बाजी की जाती है. जिसको लेकर आज कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी गई है.'' इस मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया है कि 'लव कुमार सिंह द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. इस मामले की जांच की जा रही है.'

विवादित बयानबाजी करते रहे हैं चंद्रशेखर : बता दें कि रोहतास में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने सावित्री बाई फुले की जयंती समारोह में राजद विधायक फतेह बहादुर के बयान का समर्थन किया था. और कहा था कि मंदिर गुलामी का प्रतीक है. उनके इसी बयान के खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह रामचरितमानस को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 9, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details