पटना:जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राजधानी से अटल पूर्वांचल कार रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश की सरकार में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और विधायक संजीव चौरसिया ने भाग लिया.
कार्यक्रम के दौरान निर्माण मंत्री ने कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा.
'जल संरक्षण के लिये किया जा रहा जागरूक'
इस मौके पर मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि इस रैली के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जल संरक्षण और वूमेन इम्पैर्मेंट के लिए जागरूक किया जाएगा. सरकार विभिन्न माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के लिये प्रयासरत है.
'वाराणसी तक होगी रैली'
इस रैली में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. बता दें कि पटना के गांधी मैदान से शुरू हुई रैली का समापन वाराणसी में होगा. मौके पर भाग ले रहे प्रतिभगियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा की नये साल का सेलिब्रेशन इससे अच्छा नहीं हो सकता था. इस रैली के माध्यम से कई राजधानीवासी अपने पूरे परिवार के साथ टूर पर निकले.
नंद किशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री