पटना: फुलवारी शरीफ में मंगलवार की अहले सुबह घने कोहरे के कारण कार पलट गयी और वह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना मंगलवार की अहले सुबह नौबतपुर नहर रोड की है. हालांकि कार में सभी चार सवार लोगों की स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है.
पटना: घने कोहरे के कारण नहर में पलटी कार, बाल-बाल बची लोगों की जान - car overturned in Phulwari Sharif
पटना के फुलवारी शरीफ-नौबतपुर सरमेरा रोड पर घने कोहरे के कारण एक कार पलट गई. कार में सवार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
car overturned in Phulwari Sharif
जानकारी के अनुसार कार जहानाबाद से पटना की ओर जा रही थी. इसी क्रम में घने कोहरे के कारण नौबतपुर नहर पर बिहटा सरमेरा पथ के समीप बने डायवर्सन के पास पलट गई. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. हालांकि, कार सवार सभी लोग सुरक्षित है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
- घने कोहरे के कारण नहर में पलटी कार
- घटना फुलवारी शरीफ नौबतपुर सरमेरा नहर की
- कार में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं