पटना: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया जारी है. बुधवार को पटना के डीडीसी और एसडीएम कार्यालय में उम्मीदवारों का लगातार आना जाना लगा हुआ था. इसी क्रम में बांकीपुर, दीघा, कुम्हार और बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
पटना: दूसरे चरण के चुनाव के लिए दीघा-बख्तियारपुर विधानसभा से प्रत्याशियों ने किया नामांकन - पटना की खबर
दूसरे चरण के चुनावी घमासान के लिए उम्मीदवार लगातार नामांकन दाखिल कर रहे हैं, 16 अक्टूबर तक दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. मुद्दों से जनता को रिझाने का काम भी प्रत्याशियोंं ने शुरू कर दिया है.
प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
बता दें कि 9 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया जारी है. पटना के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में दीघा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सब लोक पार्टी से माया श्रीवास्तव ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार अनिरुद्ध यादव, राजपा के प्रत्याशी राजू कुमार सिंह बख्तियारपुर विधानसभा और जाप से राजेश रंजन उर्फ पप्पू ने कुम्हार विधानसभा से नामांकन किया.
प्रत्याशियों ने दिया बयान
बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता अनिरुद्ध यादव ने कहा कि जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, इस बार टक्कर में कोई नहीं है. वहीं भारतीय सब लोक पार्टी की दीघा विधानसभा की उमीदवार माया श्रीवास्तव ने कहा कि नारी सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान रखना है. राजपा के बख्तियारपुर उम्मीदवार राजू कुमार ने कहा कि रोजगार पर विशेष ध्यान दूंगा.