पटना:बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर के सामने गुरुवार को बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी इंटर लेवल मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन में लगातार आ रही दिक्कतों से परेशान हैं. मौके पर अभ्यर्थियों ने बताया कि कई प्रयासों के बाद भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि इंटर लेवल मुख्य परीक्षा की आखिरी तारीख 16 मार्च है. वहीं, आयोग की तरफ से उन तकनीकी दिक्कतों को कम करने के लिए कोई ठोस उपाय अब तक नहीं किया गया है.
ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं अभ्यर्थी
कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर के सामने पहुंचे राज्य के कई जिलों से आए अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की परेशानी है कि वह ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन के लिंक पर पेमेंट ऑप्शन में क्लिक करते ही परेशानी शुरू हो जाती है. जिसको लेकर आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए ईमेल आईडी पर मेल भी भेजा गया, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पाया है.