पटनाःपटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election 2022) में इस बार सोशल मीडिया की अहम भूमिका रहेगी. सोशल मीडिया कैंपेनिंग में छात्र संगठन काफी आगे नजर आ रहे हैं. आईसा के प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार आदित्य रंजन ने बताया कि सोशल मीडिया कैंपेनिंग काफी जोरों पर चल रही है. उनकी टीम चुनाव के घोषणा होने के कई दिनों पूर्व से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई है.
यह भी पढ़ेंःपीयू छात्र संघ चुनाव में 'बिरयानी' की Entry, जमकर खाओ.. मस्त होकर वोट दो
जेएनयू से आईटी टीम रही कामः सोशल मीडिया कैंपेन के लिए दिल्ली के जेएनयू से आईटी टीम आई है. विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के नाम और अपने मुद्दों के पोस्टर को फेसबुक इंस्टा ट्विटर पर साझा कर रही है. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर मैसेज सर्कुलेट किए जा रहे हैं. जूम और गूगल मीट से छात्र संघ चुनाव कैंपेन की मीटिंग चल रही है. फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगातार विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं से उनके मुद्दे जाने जा रहे हैं.
गतिविधि को साझा कर रहेः जन अधिकार छात्र परिषद के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया का जमाना है. सोशल मीडिया पर भी कैंपेनिंग चल रही है लेकिन फिजिकल कैंपेनिंग पर उनकी जोर अधिक है. सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मुद्दे और अपनी दिनभर की गतिविधि को साझा किया जा रहा है. उनलोगों ने छात्रों के हित में आवाज उठाएं हैं, सभी का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया से हो रहा है.
सोशल मीडिया पर छात्रों से संपर्क मेंः एआईएसएफ की जनरल सेक्रेटरी पद की उम्मीदवार समृद्धि सुमन ने बताया कि उनकी टीम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से यूनिवर्सिटी के छात्रों से संपर्क में है. पिछले 1 वर्षों में जो कुछ भी छात्र हित में काम किए हैं छात्रों के लिए आवाज़ उठाएं हैं. सभी को छोटा वीडियो के रूप में रिल्स बनाकर अधिक से अधिक शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःPU छात्र संघ चुनाव: गोलगप्पा, चाट, आइसक्रीम और मोमोज के ठेले को फ्री कराकर रिझा रहे गर्ल्स वोटरों को
2 से 4 मिनट का वीडियो डाल रहेः छात्र जदयू के कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविकांत ने बताया कि वह रिल्स तो नहीं बना रहे मगर 2 से 4 मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार छात्रों को मैसेज देने का काम कर रहे हैं कि जो उनके मुद्दे हैं उसके लिए वह खड़े रहे है और आगे भी छात्र हित में छात्रों के साथ खड़े रहेंगे. सरकार की जो योजनाएं चल रही है उसे विश्वविद्यालय में शत-प्रतिशत लागू करवाने का प्रयास करेंगे.
वर्चुअल प्रचार चल रहाः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रतिभा कुमारी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से भी वर्चुअल प्रचार पूरी सक्रियता से चल रहा है. दिनभर की गतिविधि को पोस्ट की जा रही है इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जो प्रमुख मुद्दा रहा है उसे साझा किया जा रहा है इसके अलावा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जो काम किए हैं उसे साझा किया जा रहा है.
रोजगार का मुद्दा उठा रहेः एआईएमआईएम छात्र संगठन की उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार सबा कुतुब ने बताया कि छात्र हित के मुद्दों को व सोशल मीडिया पर भी लगातार अपलोड कर रही हैं. रील्स बनाकर हो या 2 से 3 मिनट का वीडियो बनाकर वह छात्रों को लगातार रिकॉल कर रही है कि उनके लिए प्रमुख मुद्दा क्या होना चाहिए, जो रोजगार का मुद्दा है विश्वविद्यालय से डिग्री लेने के बाद उन्हें रोजगार मिलना चाहिए ऐसे मुद्दों को लेकर वह लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं.