पटना:कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के अनैतिक आचरण के खिलाफ कई बार आंदोलन कर चुका है और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया. अब कैट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए अपना ई पोर्टल और मोबाइल एप लांच करने की तैयारी में है.
'अमेजॉन और फ्लिपकार्ट व्यवसायियों से सस्ते दरों पर सामान खरीद लेते हैं. लेकिन आम उपभोक्ताओं को उसका लाभ नहीं मिल पाता और वह आम उपभोक्ताओं से लाभ कमाते हैं. इस नीति के खिलाफ हम शुरू से ही आंदोलन और प्रदर्शन करते आए हैं. जिसके बाद हमने तय किया कि एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया जाए, जहां देश के 8 करोड़ व्यापारियों को समान प्लेटफार्म उपलब्ध हो पाए. इसलिए हमने भारत ई-मार्केट पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च करने का निर्णय लिया है': कमल नोपानी, अध्यक्ष, कैट