बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश में ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देगा CAIT, कल लांच होगा स्वदेशी ई-पोर्टल मोबाइल एप - कैंट का भारत ई-मार्किट पोर्टल

बिहार कैट अध्यक्ष कमल नोपानी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर यानी कि 11 मार्च को भारत ई-मार्किट पोर्टल और मोबाइल ऐप को लांच किया जाएगा. यह पोर्टल भारतीय है और यह स्वदेशी पोर्टल विदेशी बहुराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ नैतिक रूप से प्रतिस्पर्धा करेगा.

CAIT
CAIT

By

Published : Mar 10, 2021, 6:44 PM IST

पटना:कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के अनैतिक आचरण के खिलाफ कई बार आंदोलन कर चुका है और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया. अब कैट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए अपना ई पोर्टल और मोबाइल एप लांच करने की तैयारी में है.

स्वदेशी ई-पोर्टल मोबाइल एप

'अमेजॉन और फ्लिपकार्ट व्यवसायियों से सस्ते दरों पर सामान खरीद लेते हैं. लेकिन आम उपभोक्ताओं को उसका लाभ नहीं मिल पाता और वह आम उपभोक्ताओं से लाभ कमाते हैं. इस नीति के खिलाफ हम शुरू से ही आंदोलन और प्रदर्शन करते आए हैं. जिसके बाद हमने तय किया कि एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया जाए, जहां देश के 8 करोड़ व्यापारियों को समान प्लेटफार्म उपलब्ध हो पाए. इसलिए हमने भारत ई-मार्केट पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च करने का निर्णय लिया है': कमल नोपानी, अध्यक्ष, कैट

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:सभी जिलों में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर, 60 ITI केंद्रों में टाटा की सहयोग से शुरू होगी ट्रेनिंग

बिहार कैट अध्यक्ष कमल नोपानी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर यानी कि 11 मार्च को भारत ई-मार्किट पोर्टल और मोबाइल ऐप को लांच किया जाएगा. यह पोर्टल भारतीय है और यह स्वदेशी पोर्टल विदेशी बहुराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ नैतिक रूप से प्रतिस्पर्धा करेगा. साथ ही भारत के 8 करोड़ व्यापारियों को सामान्य स्तर का प्लेटफार्म प्रदान करेगा, जहां व्यापारियों को अब अपने पुराने स्थापित ग्राहकों को डिजिटल रूप से सेवा करने का अवसर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details