बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा, 'सुशासन राज' में खुलकर भ्रष्टाचार, विपक्ष के निशाने पर नीतीश - CAG revealed in Bihar

सीएजी की रिपोर्ट में सूबे में खुलकर योजनाओं में भ्रष्टाचार की बात सामने आयी है. कई योजनाओं को महज कागजों पर पूरा कर पूरी राशि गटक ली गई. सीएजी के भौतिक सत्यापन में इस तरह की गड़बड़ियों का खुलासा होने के बाद सूबे की सियासत तेज हो गयी है. जहां विपक्ष सीएजी की रिपोर्ट को लेकर सरकार पर हमलावर है. वहीं, अनियमितता की रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार डिफेंसिव मोड में चली गयी है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो भी गड़बड़ियां होंगी, उस पर सरकार एक्शन लेगी.

सीएजी रिपोर्ट
सीएजी रिपोर्ट

By

Published : Apr 1, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 4:47 PM IST

पटना:सीएजी के प्रतिवेदन में कई तरह की अनियमितता पायी गयी हैं. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा सहित कई अन्य जगहों से गड़बड़ी की रिपोर्ट सामने आई है. सीएजी द्वारा 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए दिए गए प्रतिवेदन में इन गड़बड़ियों को पाया गया है.

सीएम के गृह जिला नालंदा में कई जगह कार्य हुए बिना ही राशि की निकासी कर ली गयी, जहां ट्यूबवेल लगाना था, वहां ट्यूबवेल नहीं मिला. यही नहीं कई जगह कामों को अधर में लटकाकर पूरी राशि निकाल ली गयी. वहीं, मोकामा नगर पालिका मास्टर रोल में भी सीएजी ने अनियमितता पायी गयी है.

देखें रिपोर्ट

सीएजी की रिपोर्ट में कई खुलासे
सीएजी ने 2015 से 2018 के दौरान 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा के अंतर्गत क्रियान्वित किए गए, 229 कार्यों का स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त भौतिक सत्यापन किया. जिसमें कई तरह की अनियमितता सामने आई है. सीएम के गृह जिले नालंदा में भी कई योजनाओं की राशि निकाली गयी, जबकि इन योजानाओं के काम अब भी अधूरे हैं.

सीएम के गृह जिले में भ्रष्टाचार

कई जगह जाली हस्ताक्षर की बात आयी सामने
14वें वित्त आयोग के अनुसार नालंदा के धुरगांव में सीएजी की टीम ने जब भौतिक सत्यापन किया तो 2.73 लाख की राशि की ईट सोलिंग का कार्य करना था. जिसके लिए प्राक्कलन तैयार किया गया था, लेकिन कार्य नहीं किया गया है. वहीं, सीएजी को भौतिक सत्यापन के दौरान अन्य स्थल के कार्य का निरीक्षण कराया गया, जिसमें अधिकारियों को यह बताया गया कि कार्य स्थल के नाम लिखने में गलती हुई थी, लेकिन उसमें भी 2.55 लाख रुपये के कार्य का जिक्र किया गया. वहीं, इस कार्य में जाली हस्ताक्षर की बात भी सामने आई है.

जाली हस्ताक्षर

कागज पर योजना पूरी
इसी तरह नालंदा जिले के अजयपुर गांव में ट्यूबवेल योजना की करीब 0.62 लाख रुपये राशि गटक ली गई. जब सीएजी के अधिकारियों ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया तो वहां उन्हें एक भी सराकरी मद से गांव में लगा हुआ ट्यूबवेल नहीं दिखा. वहीं, जिले के धुरगांव में भी सड़क निर्माण कार्य में खुल कर भ्रष्टाचार की गयी. धुरगांव में 900 वर्ग फुट में ईट सोलिंग का काम करना था लेकिन महज 240 वर्ग फुट में ईंट सोलिंग का काम किया गया और पूरे 0.44 लाख रुपये का भुगतान इस योजना में हुआ. वहीं, इसी गांव में ईट सोलिंग का कार्य दूसरे स्थान पर 900 वर्ग फुट में करना था लेकिन वहां केवल 175 वर्ग फुट में किया गया और उसके लिए 0.48 लाख का भुगतान कर दिया गया.

सीएम के गृह जिले में भ्रष्टाचार

यह भी पढ़ें: 100 साल के इतिहास में ना भूलने वाला दर्द दे गया है बिहार विधानसभा का बजट सत्र

व्यक्ति विशेष को पहुंचाया फायदा
नालंदा जिले के इस्लामपुर में 5.16 लाख की योजना से वार्ड संख्या 2 में 50 घरों में जलापूर्ति के लिए लघु समर्सिबल टैंक लगाना था लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को इस योजना का लाभ दिया गया, समर्सिबल को सामुदायिक स्थान पर लगाने के बजाए निजी व्यक्ति के जमीन पर लगाया गया. इसी तरह एकंगरसराय के वार्ड संख्या चार में 19 कार्यों में से केवल एक कार्य जल मीनार का निर्माण किया गया और उसमें भी भी काफी गड़बड़ी मिली.

नालंदा में व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की आयी बात


समस्तीपुर से भी आयी गड़बड़ी की रिपोर्ट
वहीं, समस्तीपुर जिले में भी कई तरह की गड़बड़ी सीएजी को मिली है. समस्तीपुर के गंगसारा गांव के वार्ड संख्या 9 और श्रीपुर गाहर पश्चिम के वार्ड संख्या पांच में 24.60 लाख रुपये की योजना आधी-अधूरी पायी गयी. यही हाल गया के करमावां गांव में देखने को मिली. सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 0.77 करोड़ रुपये के व्यय से 25 योजनाओं को कार्यान्वित किया गया लेकिन कई में अनियमितता मिली. गांव में बिना नाले के ही पीसीसी सड़क का निर्माण कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: डबल इंजन की सरकार में भी आपदा में बिहार को मदद देने में केंद्र कर रहा कंजूसी


मोकामा नगर पालिका में घोटाले की बात उजागर
यही हाल नगर पालिका मोकामा में मास्टर रोल के तहत मजदूरी भुगतान में भी गड़बड़ी देखने को मिली. सीएजी की ओर से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो संबंधित विभाग ने जवाब दिया कि स्थानीय इकाइयों से संबंधित है, इसलिए इन मामलों को संबंधित इकाइयों के साथ उठाया जाएगा और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

बिहार में जिला परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में काम चल रहे हैं उसकी निगरानी पंचायत सचिव और अन्य कर्मचारियों को करना रहता है. इनके काफी पद रिक्त पड़े हैं. इसके कारण भी योजनाओं के निगरानी में असर पड़ रहा है. सीएजी ने इस तरफ भी इशारा किया है.

नगर पालिका स्वीकृत पद एवं कार्यरत बल

स्वीकृत पद कार्यरत बल कार्यरत बल रिक्त पद%
जिला परिषद 810 123 85
पंचायत सचिव 203 98 52
नगरपालिका 2069 787 62

वहीं, सीएजी रिपोर्ट आने के बाद सूबे में सियासत तेज हो गयी है. विपक्षी अब सरकार पर घोटालों के आरोप लगा रहे हैं. मुख्य विपक्षी दल राजद के नेतओं ने कहना शुरू कर दिया है कि राज्य के हर योजनाओं में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

'सीएजी ने भी कई तरह की अनियमितताओं का खुलासा किया है. अब मुख्यमंत्री को इस पर जबाव देना चाहिए. हमारे नेता लगातार घाटालों और अन्य गड़बड़ियों को लेकर सरकार से सवाल करते रहते हैं'. - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

एक्शन लेगी सरकार- मंत्री श्रवण कुमार

वहीं, सीएजी की रिपोर्ट में गड़बड़ी और अनियमितता की बात सामने आने पर सरकार डिफेंसिव मोड पर चली गयी है. बिहार सरकार में ग्रामीण विकास का जिम्मा संभाले मंत्री श्रवण कुमार ने इस मसले पर कहा "जो भी गड़बड़ियां होगी उस पर सरकार एक्शन लेगी."

विपक्ष को मिला बड़ा मुद्दा
सीएजी ने वर्ष 2018 के वित्तीय वर्ष को लेकर कई विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल खड़ा किया है. विपक्ष को फिलहाल एक बड़ा मुद्दा मिला गया है. प्रमुख विपक्षी दल राजद के तरफ से सरकार पर भ्रष्ट होने के आरोप लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर अपने लव-कुश समीकरण को दुरुस्त करने में जुटा JDU, नीतीश ले रहे चौंकाने वाले फैसले

यह भी पढ़ें: नल जल योजना का काम कर रही कंपनियों को PHED विभाग से लेना होना NOC: रामप्रीत पासवान

यह भी पढ़ें: सशस्त्र पुलिस बिल को लेकर विपक्ष को क्यों है आपत्ति!

Last Updated : Apr 1, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details